ETV Bharat / city

चंबल का चुनावी समीकरण, राजस्थान में पायलट की बगावत, MP में बिगाड़ सकती है कांग्रेस का खेल

राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम का असर मध्य प्रदेश उपचुनाव में देखने को मिल सकता है. ऐसा इसलिए कि, सचिन पायलट गुर्जर समाज से आते हैं. जबकि प्रदेश के ग्वालियर- चंबल संभाग में गुर्जर समाज का सीधा असर सियासत में माना जाता है. सचिन पायलट की बर्खास्तगी और केस दर्ज किए जाने से गुर्जर समुदाय नाराज बताया जा रहा है. ऐसे में उपचुनाव में गुर्जर समुदाय की नाराजगी कांग्रेस को भारी पड़ सकती है.

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 9:35 AM IST

by election in mp
चंबल का चुनावी समीकरण

भोपाल। राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम का असर मध्य प्रदेश की सियासत में भी देखने मिल सकता है. राजस्थान की रेतीली जमीन से उठी सचिन पायलट की बगावत, ग्वालियर-चंबल के बीहड़ों तक अपना असर दिखा सकती है. ऐसा इसलिए कि सचिन पायलट गुर्जर समुदाय आते हैं और गुर्जर समुदाय का सीधा दखल ग्वालियर-चंबल की सियासत में रहता है. खास बात यह है कि, ये वो इलाका है जहां चुनाव छोटा हो बड़ा, लेकिन यहां डोमिनेंट कास्ट डेमोक्रेसी यानि (प्रभु जाति लोकतंत्र) का असर दिखता है. यानी जिस जाति के ज्यादा वोटर होंगे, क्षेत्र में दबदबा भी उसी का होगा.

राजस्थान में पायलट की बगावत, MP में बिगाड़ सकती है कांग्रेस का खेल

सूत्रों का कहना है कि, ग्वालियर- चंबल संभाग की जिन 16 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से गुर्जर समुदाय निर्णायक भूमिका में होता है. यही वजह है कि, सचिन पायलट की बर्खास्तगी और उन पर दर्ज किए गए केस से गुर्जर समुदाय की नाराजगी कांग्रेस को उपचुनाव में झेलनी पड़ सकती है.

गुर्जर समुदाय कर सकता है विरोध

गुर्जर नेता लोकेंद्र गुर्जर कहना है कि, सचिन पायलट ने कांग्रेस के लिए खून पसीना बहाकर राजस्थान में सरकार बनवाई है. अगर कांग्रेस ने सम्मान सहित सचिन पायलट की वापसी नहीं कराई तो गुर्जर समुदाय उपचुनाव में कांग्रेस का विरोध करेगा. 'मैं सचिन पायलट से अनुरोध करता हूं कि, आप अलग से पार्टी बनाए और राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश के उप चुनाव में अपने उम्मीदवारों को लड़ाएं'.

ग्वालियर-चंबल में निर्णायक होता है गुर्जर मतदाता

  • मुरैना सीट पर 60,000 गुर्जर मतदाता
  • सुमावली सीट पर 45000 गुर्जर मतदाता
  • जौरा सीट पर 18000 गुर्जर मतदाता
  • दिमनी सीट 17000 गुर्जर मतदाता
  • अंबाह सीट पर 9000 गुर्जर मतदाता
  • मेहगांव सीट 27000 गुर्जर मतदाता
  • गोहद सीट पर 23000 गुर्जर मतदाता
  • ग्वालियर पूर्व सीट पर 10000 गुर्जर मतदाता
  • डबरा सीट पर 10000 गुर्जर मतदाता
  • ग्वालियर सीट पर 5000 गुर्जर मतदाता
  • भांडेर सीट पर 10000 गुर्जर मतदाता
  • बमोरी सीट पर 5000 गुर्जर मतदाता
  • मुंगावली सीट पर 5000 गुर्जर मतदाता
  • अशोकनगर सीट पर 2000 गुर्जर मतदाता वोट करते हैं.

यानि इतना बड़ा वोट अगर कांग्रेस से बगावत कर गया तो उसके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएगी. वही सचिन पायलट की बगावत पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के अपने-अपने दावे हैं.

कांग्रेस का दावा सचिन पायलट की होगी वापसी

कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव कहते हैं कि, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सचिन पायलट को आगे बढ़ाने का काम किया है, 26 साल की उम्र में सांसद बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया, राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर दी, सरकार बनने पर उप मुख्यमंत्री बनाया. किसी कारणों से हाईकमान या प्रदेश नेतृत्व से शिकायत रही होगी, तो सचिन पायलट को परिवार के अंदर बात करनी चाहिए. हमें पूरी उम्मीद है कि सचिन पायलट परिवार में बातचीत करेंगे और पहले की तरह कांग्रेस पार्टी के साथ रहेंगे.

बीजेपी का दावा, कहा- कांग्रेस को होगा नुकसान

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि, यह तो सच है कि कांग्रेस के नेता रहे सचिन पायलट की बगावत के कारण ना केवल गुर्जर समुदाय के वोटों का बल्कि बड़ी तादाद में युवाओं के वोट और कांग्रेस के जो संभावनाशील नेता हैं, उनकी दृष्टि से बड़ा नुकसान होने वाला है. यह केवल राजस्थान की सीमा तक सीमित रहने वाला नहीं है कि राजस्थान से लगे हुए क्षेत्रों में भी असर करेगा.

बीजेपी कांग्रेस से इतर राजनीतिक जानकार शिवअनुराग पटेरिया कहते हैं, सचिन पायलट का भले ही गुर्जर समुदाय से आते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की सियासत में उनका कोई खास दखल नहीं दिखता,लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है, जहां कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं चलता.

हालांकि राजस्थान की सियासत में सचिन पायलट ने बगावत की जो उड़ान भरी है, उसकी लैंडिग तो अब तक हुई नहीं है. वे कांग्रेस में रहते है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन राजस्थान से उठे सियासी बवंडर से ग्वालियर चंबल की सियासत जरुर गरमा गई है. जिसका सीधा असर चंबल वेली में होने वाले उपचुनावों में देखने को जरुर मिल सकता है.

भोपाल। राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम का असर मध्य प्रदेश की सियासत में भी देखने मिल सकता है. राजस्थान की रेतीली जमीन से उठी सचिन पायलट की बगावत, ग्वालियर-चंबल के बीहड़ों तक अपना असर दिखा सकती है. ऐसा इसलिए कि सचिन पायलट गुर्जर समुदाय आते हैं और गुर्जर समुदाय का सीधा दखल ग्वालियर-चंबल की सियासत में रहता है. खास बात यह है कि, ये वो इलाका है जहां चुनाव छोटा हो बड़ा, लेकिन यहां डोमिनेंट कास्ट डेमोक्रेसी यानि (प्रभु जाति लोकतंत्र) का असर दिखता है. यानी जिस जाति के ज्यादा वोटर होंगे, क्षेत्र में दबदबा भी उसी का होगा.

राजस्थान में पायलट की बगावत, MP में बिगाड़ सकती है कांग्रेस का खेल

सूत्रों का कहना है कि, ग्वालियर- चंबल संभाग की जिन 16 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से गुर्जर समुदाय निर्णायक भूमिका में होता है. यही वजह है कि, सचिन पायलट की बर्खास्तगी और उन पर दर्ज किए गए केस से गुर्जर समुदाय की नाराजगी कांग्रेस को उपचुनाव में झेलनी पड़ सकती है.

गुर्जर समुदाय कर सकता है विरोध

गुर्जर नेता लोकेंद्र गुर्जर कहना है कि, सचिन पायलट ने कांग्रेस के लिए खून पसीना बहाकर राजस्थान में सरकार बनवाई है. अगर कांग्रेस ने सम्मान सहित सचिन पायलट की वापसी नहीं कराई तो गुर्जर समुदाय उपचुनाव में कांग्रेस का विरोध करेगा. 'मैं सचिन पायलट से अनुरोध करता हूं कि, आप अलग से पार्टी बनाए और राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश के उप चुनाव में अपने उम्मीदवारों को लड़ाएं'.

ग्वालियर-चंबल में निर्णायक होता है गुर्जर मतदाता

  • मुरैना सीट पर 60,000 गुर्जर मतदाता
  • सुमावली सीट पर 45000 गुर्जर मतदाता
  • जौरा सीट पर 18000 गुर्जर मतदाता
  • दिमनी सीट 17000 गुर्जर मतदाता
  • अंबाह सीट पर 9000 गुर्जर मतदाता
  • मेहगांव सीट 27000 गुर्जर मतदाता
  • गोहद सीट पर 23000 गुर्जर मतदाता
  • ग्वालियर पूर्व सीट पर 10000 गुर्जर मतदाता
  • डबरा सीट पर 10000 गुर्जर मतदाता
  • ग्वालियर सीट पर 5000 गुर्जर मतदाता
  • भांडेर सीट पर 10000 गुर्जर मतदाता
  • बमोरी सीट पर 5000 गुर्जर मतदाता
  • मुंगावली सीट पर 5000 गुर्जर मतदाता
  • अशोकनगर सीट पर 2000 गुर्जर मतदाता वोट करते हैं.

यानि इतना बड़ा वोट अगर कांग्रेस से बगावत कर गया तो उसके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएगी. वही सचिन पायलट की बगावत पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के अपने-अपने दावे हैं.

कांग्रेस का दावा सचिन पायलट की होगी वापसी

कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव कहते हैं कि, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सचिन पायलट को आगे बढ़ाने का काम किया है, 26 साल की उम्र में सांसद बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया, राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर दी, सरकार बनने पर उप मुख्यमंत्री बनाया. किसी कारणों से हाईकमान या प्रदेश नेतृत्व से शिकायत रही होगी, तो सचिन पायलट को परिवार के अंदर बात करनी चाहिए. हमें पूरी उम्मीद है कि सचिन पायलट परिवार में बातचीत करेंगे और पहले की तरह कांग्रेस पार्टी के साथ रहेंगे.

बीजेपी का दावा, कहा- कांग्रेस को होगा नुकसान

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि, यह तो सच है कि कांग्रेस के नेता रहे सचिन पायलट की बगावत के कारण ना केवल गुर्जर समुदाय के वोटों का बल्कि बड़ी तादाद में युवाओं के वोट और कांग्रेस के जो संभावनाशील नेता हैं, उनकी दृष्टि से बड़ा नुकसान होने वाला है. यह केवल राजस्थान की सीमा तक सीमित रहने वाला नहीं है कि राजस्थान से लगे हुए क्षेत्रों में भी असर करेगा.

बीजेपी कांग्रेस से इतर राजनीतिक जानकार शिवअनुराग पटेरिया कहते हैं, सचिन पायलट का भले ही गुर्जर समुदाय से आते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की सियासत में उनका कोई खास दखल नहीं दिखता,लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है, जहां कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं चलता.

हालांकि राजस्थान की सियासत में सचिन पायलट ने बगावत की जो उड़ान भरी है, उसकी लैंडिग तो अब तक हुई नहीं है. वे कांग्रेस में रहते है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन राजस्थान से उठे सियासी बवंडर से ग्वालियर चंबल की सियासत जरुर गरमा गई है. जिसका सीधा असर चंबल वेली में होने वाले उपचुनावों में देखने को जरुर मिल सकता है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.