भोपाल। क्या आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) को तीन अलग-अलग कप्तान मिल सकते हैं. भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने टीम इंडिया के कप्तान पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होना चाहिए, इससे खिलाड़ी पर दबाव कम होता है. किरण मोरे ने वनडे क्रिकेट के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाए जाने की बात कही है.
किरण मोरे ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) पर दबाव कम करने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है. अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होने से खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधरता है, इसलिए रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी दी जा सकती है.
कोहली पर वर्क लोड कम करने की जरूरत
पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने कहा कि टीम इंडिया के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए विराट कोहली पर वर्क लोड कम करने की जरूरत है, जिससे उनका बेहतर प्रदर्शन बरकरार रहे, इसलिए भारत जल्द तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान के फॉर्मूले पर विचार कर सकता है.
WATCH: रोहित ने कहा- जब तक पंत अपना काम कर रहे है, तब तक कोई परेशानी नहीं
आपको बता दें कि इस वक्त टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली के हाथ में टीम इंडिया की कमान है. चर्चा है कि रोहित शर्मा को वनडे मैच की कप्तानी दी जा सकती है. टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, यहां पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला होना है. इसके अलावा इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज है.