भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है. संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए सरकार कुछ कड़े फैसले ले सकती है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जनवरी यानी आज क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों और शैक्षिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे. माना जा रहा है कि इसमें मुख्यमंत्री कुछ कड़े फैसले का ऐलान कर सकते हैं.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 13 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/fVx50VSYTD
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 13, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 13 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/fVx50VSYTDCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 13, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 13 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/fVx50VSYTD
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को संबोधित करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला विकासखंड और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. बैठक में सभी मंत्री, विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सरकार ने वर्चुअल और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इस बैठक से स्वैच्छिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी जोड़ने के निर्देश दिए हैं. ताकि संक्रमण की चैन तोड़ने के प्रयास तेजी से किए जा सकें और इसमें समाज का हर वर्ग अपनी भागीदारी निभाएं. माना जा रहा है कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ और सख्ती के निर्देश दे सकते हैं. स्कूलों में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए 50 फीसदी उपस्थिति के निर्णय पर भी बदलाव का फैसला लिया जा सकता है. क्योंकि स्कूलों में बच्चे बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमण का ग्राफ
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ 40 गुना से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 12 दिनों में कोरोना के 17 हजार 160 नए मामले सामने आए हैं. 1 जनवरी को मध्यप्रदेश में कोरोना के 497 सक्रिय मरीज थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 17 हजार 657 एक्टिव मरीज हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना के 4000 से ज्यादा नए प्रकरण सामने आए हैं. देखा जाए तो पिछले 7 दिन में ही कोरोना के 11951 नए संक्रमित सामने आ चुके हैं. 4 जनवरी को प्रदेश में 594 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, अगले दिन यानी 5 जनवरी को यह संख्या 1000 के पार पहुंच गई. 5 जनवरी को प्रदेश में 1033 कोरोना के नए मामले सामने आए. 8 जनवरी को यानी 3 दिन बाद कोरोना के प्रदेश में 2040 नए मामले सामने आए. वहीं 10 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के 3160 नए मामले सामने आए, आज प्रदेश में कोरोना के 4037 नए मामले सामने आए हैं.