ETV Bharat / city

MP बॉर्डर का रियलिटी चेक: सरकार की इंटर-इंट्रा स्टेट ट्रैवल की क्या है गाइडलाइंस ?

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला बड़ी ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन बेहद सख्त है. इसके साथ ही प्रदेश में इंटर और इंट्रा स्टेट ट्रैवल की नई गाइडलाइन जारी की गई है.

Reality check of Madhya Pradesh border
मध्य प्रदेश बॉर्डर
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 5:00 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई गाइडलाइन बनाई है. लेकिन ये गाइडलाइन कितनी असरदार है. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम एमपी के बार्डर पर पहुंची. जहां पुलिस ने बैरियर लगा रखा है. साथ ही दूसरे राज्यों से मध्य प्रदेश में एंट्री करने वालों की चेकिंग हो रही है. लेकिन कई जगहों पर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखे. वहीं नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती दिखी. इसके साथ ही इंटर स्टेट ट्रांसपोर्टेशन के लिए सरकार ने गाइलाइन बनाई है.

बालाघाट/ छिंदवाड़ा का हाल
  • इंटर स्टेट ट्रांसपोर्टेशन की नई गाइडलाइन्स

मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच राज्य सरकार ने नई ट्रेवल गाइडलाइन्स बनाई है. जहां सरकार ने कोराना लॉकडाउन लगने के बाद में कई चरणों में यात्रा प्रतिबंधों को हटा दिया, वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने चलते सरकार ने ट्रेवल गाइडलाइन्स पर फिर से विचार किया है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों से कहा कि वे जरुरी सेवाएं जैसे ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन और ऑक्सीजन निर्माताओं की गाड़ियों को बिना किसी रोकटोक के आवाजाही करने दें. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए, शिवराज सरकार ने यात्रा करने पर नए प्रतिबंध और इस दौरान नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाने के लिए नए आदेश जारी किए हैं. सरकार ने मध्य प्रदेश में इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट यात्रा करने के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है.

  • बाहर से प्रदेश आने वाले यात्रियों के लिए क्या हैं गाइडलाइन्स ?

दूसरे राज्यों से राजधानी भोपाल या इंदौर पहुंचने वाले यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लेकर आना होगा, ऐसा नहीं करने पर एमपी में एंट्री नहीं मिलेगी, इसके साथ ही ये रिपोर्ट 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नही होनी चाहिए. इसके साथ ही एमपी में आने वाले यात्रियों को तब तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा. जब तक कि उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं मिल जाती. इसके साथ ही सभी यात्रिों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

'मुझे पूरा विश्वास कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में सबका मिलेगा सहयोग'

कोरोना गाइलाइन को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मूझे पूरा भरोसा है कि जनता का पूरा सहयोग मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के गंभीर संकट से पूरी दुनिया, हमारा देश और मध्य प्रदेश भी गुजर रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए जनता के सहयोग की ज़रूरत है.

फाइल वीडियो
  • महाराष्ट्र से एमपी में आने वाली सभी बसों पर रोक

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए. मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाली सभी बसों के परिवहन पर रोक लगा दी है. यही नहीं, मध्यप्रदेश से भी कोई बस महाराष्ट्र नहीं जा सकेगी. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की थी. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, ये फैसला लिया गया है.

संतोष उपाध्याय, डीएसपी, यातायात विभाग
  • आरटीओ के साथ मिलकर करेंगे कार्रवाई

यातायात विभाग के डीएसपी संतोष उपाध्याय का कहना है कि बॉर्डर पर आरटीओ विभाग और प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन चेक पोस्ट पर बसों का संचालन नहीं हो रहा है. बसों को न ही महाराष्ट्र की ओर जाने दिया जा रहा है और न ही महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने दिया जा रहा है. हालांकि, जानकारी मिल रही है कि ट्रैवल्स संचालकों द्वारा सीमा के पहले अन्य रास्तों से होते हुए महाराष्ट्र में बसों को प्रवेश कराया जा रहा है. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है.

  • मध्य प्रदेश की सीमाएं सील

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं सील कर दी गईं हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं. सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों के लोग भी हमारे भाई-बहन हैं, लेकिन संक्रमण रोकने के लिए ये फैसला भी जरुरी है. इसलिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से आने वाली सभी बसों और परिवहन पर रोक लगाया गया है. लेकिन जरुरी सेवाएं जारी रहेंगी.

छिंदवाड़ा का रेलवे स्टेशन का हाल
  • महाराष्ट्र से यात्री बिना RT-PCR रिपोर्ट के आ रहे छिंदवाड़ा

मध्यप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण अपने पैर पसार रहा है. वहीं शासन ने कई शहरों में संडे लॉकडाउन लगा दिया गया है. महाराष्ट्र से जुड़ी सीमाओं पर चेक पोस्ट पर जांच के आदेश है. बिना RT-PCR रिपोर्ट के महाराष्ट्र के रहने वाले लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी. लेकिन रेलवे ने नागपुर से आने वाले यात्री बे रोक-टोक आ-जा रहे हैं न ही उनके पास कोई RT-PCR रिपोर्ट है और न ही इसके बारे में उनसे पूछा जा रहा है.

  • ईटीवी भारत का रेलवे स्टेशन पर रियलिटी चेक

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र से लगी सीमाओं पर चेक पोस्ट और बिना RT-PCR रिपोर्ट के नागपुर से आने वाले यात्रियों नहीं आने देने के सख्त निर्देश हैं लकिन रविवार से छिंदवाड़ा तक आने वाली रेलगाड़ी में सैकड़ों यात्री रोजाना महाराष्ट्र के नागपुर से छिंदवाड़ा तक आ रहे हैं. इन यात्रियों का फीवर चेक किया जा रहा है और उनके मोबाइल नंबर और एड्रेस लिखे जा रहे हैं.

अनूपपुर का रियलिटी चेक

'सांसों का संकट' दूर करेंगे माननीय! एक करोड़ की निधि से मरीजों को देंगे जिंदगी

  • RTPCR जरुरी लेकिन हो रही खानापूर्ति

कोविड-19 संक्रमण के चलते बसों का आवागमन महाराष्ट्र में बंद कर दिया गया है. वहीं चेक पोस्ट लगाकर महाराष्ट्र से सभी आने वाले का आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. वहीं ईटीवी भारत ने रियलिटी टेस्ट किया तो महाराष्ट्र बॉर्डर पर वास्तविकता कुछ और है. लेकिन कलेक्टर ने कहा किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

  • छिंदवाड़ा चेक पोस्ट की सच्चाई

छिंदवाड़ा बॉर्डर पर महज एक हवलदार और एसआई के भरोसे चेकपोस्ट चल रही है. वहां पर जांच करने वाले अधिकारी बैठे हैं, जो उससे उन लोगों का फीवर चेक कर उनकी जानकारी लिख रहे हैं, अधिकांश लोग बिना RTPCR रिपोर्ट के छिंदवाड़ा के बॉर्डर के क्रॉस होते हैं, उन्हें रोका जाता है, जानकारी नोट की जाती है और जिले में प्रवेश दे दिया जाता है. सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही RTPCR रिपोर्ट लेकर आते दिखाई देते हैं.

ETV reality-check
बसों पर लगा प्रतिबंध
  • छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र के नागपुर जाने आने वाले रास्ते पर चेक पोस्ट

शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार मध्यप्रदेश के सभी बॉर्डर जो महाराष्ट्र से लगी हुई है, वहां पर आवागमन को लेकर चेकपोस्ट और व्यवस्थाएं बनाई गई है कि महाराष्ट्र से आने वाले सभी व्यक्तियों का RTPCR रिपोर्ट होने पर ही उन्हें अंदर आने दिया जाए.

  • बालाघाट चेकपोस्ट पर हो रही खानापूर्ति

कुछ ऐसा ही हाल बालाघाट में भी है, जहां महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य के बीच अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा को मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त द्वारा 21 मार्च से31मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिससे दोनों राज्यो के आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि ऑटो, टैक्सी वाले तय किराए से चौगुना किराया वसूल कर मध्यप्रदेश की सीमा से तीन किलोमीटर पहले ही यात्रियों को उतार रहे हैं.

  • तापमान चेक कर दे रहे एंट्री

जहां से यात्री पैदल चलकर रजेंगाव चेकपोस्ट पार कर मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर अपने अपने घर पहुंच रहे हैं. राज्य की सीमा पर अन्य राज्यों से आये लोगों की जांच के लिए केवल खानापूर्ति की जा रही है, जहां राजस्व विभाग के अमले को एंट्री करने और टेम्परेचर नापने के लिए बैठा दिया गया है.

  • बालाघाट में ऑटो के जरिए पहुंच रहे यात्री

बालाघाट में कोरोना के बढ़ते मामलों और कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य के बीच अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा को मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त द्वारा 21 मार्च से31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिससे दोनों राज्यों के आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि ऑटो, टैक्सी वाले तय किराए से चौगुना किराया वसूल कर मध्यप्रदेश की सीमा से तीन किलोमीटर पहले ही यात्रियों को उतार रहे हैं.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपको है जरूरत तो पढ़ें ये खबर

  • टेम्परेचर नापकर दी जा रही एंट्री

जहां से यात्री पैदल चलकर रजेंगाव चेकपोस्ट पार कर मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर अपने अपने घर पहुंच रहे हैं. गौरतलब हो कि इन यात्रियों में बूढ़े, बच्चे, महिला और बीमार लोग भी शामिल हैं. जिन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य की सीमा पर अन्य राज्यों से आये लोगों की जांच के लिए केवल खानापूर्ति की जा रही है, जहां राजस्व विभाग के अमले को इंट्री करने और टेम्परेचर नापने के लिए बैठा दिया गया है. सवाल यह है इस खाना पूर्ति से कोरोना मध्यप्रदेश में प्रवेश नहीं करेगा या कोरोना के नाम पर गरीब, लाचार देश की जनता यूहीं सरकार के नुमाइंदों के तर्कहीन आदेशों के कारण परेशान होती रहेगी.

खंडवा का रियलिटी चेक
  • खंडवा का रियलिटी चेक

खंडवा जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज निकलकर सामने आ रहे है. इधर महाराष्ट्र की बॉर्डर पर स्थित जिले के आखरी बोरखेड़ा खुर्द गांव की रियलिटी ईटीवी भारत ने चेक की. यहां जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही थी. कैमरा देखते ही कुछ लोगों ने मास्क पहन लिया. बस और कार से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों के पास बहानों की कमी नहीं थी.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई गाइडलाइन बनाई है. लेकिन ये गाइडलाइन कितनी असरदार है. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम एमपी के बार्डर पर पहुंची. जहां पुलिस ने बैरियर लगा रखा है. साथ ही दूसरे राज्यों से मध्य प्रदेश में एंट्री करने वालों की चेकिंग हो रही है. लेकिन कई जगहों पर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखे. वहीं नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती दिखी. इसके साथ ही इंटर स्टेट ट्रांसपोर्टेशन के लिए सरकार ने गाइलाइन बनाई है.

बालाघाट/ छिंदवाड़ा का हाल
  • इंटर स्टेट ट्रांसपोर्टेशन की नई गाइडलाइन्स

मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच राज्य सरकार ने नई ट्रेवल गाइडलाइन्स बनाई है. जहां सरकार ने कोराना लॉकडाउन लगने के बाद में कई चरणों में यात्रा प्रतिबंधों को हटा दिया, वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने चलते सरकार ने ट्रेवल गाइडलाइन्स पर फिर से विचार किया है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों से कहा कि वे जरुरी सेवाएं जैसे ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन और ऑक्सीजन निर्माताओं की गाड़ियों को बिना किसी रोकटोक के आवाजाही करने दें. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए, शिवराज सरकार ने यात्रा करने पर नए प्रतिबंध और इस दौरान नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाने के लिए नए आदेश जारी किए हैं. सरकार ने मध्य प्रदेश में इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट यात्रा करने के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है.

  • बाहर से प्रदेश आने वाले यात्रियों के लिए क्या हैं गाइडलाइन्स ?

दूसरे राज्यों से राजधानी भोपाल या इंदौर पहुंचने वाले यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लेकर आना होगा, ऐसा नहीं करने पर एमपी में एंट्री नहीं मिलेगी, इसके साथ ही ये रिपोर्ट 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नही होनी चाहिए. इसके साथ ही एमपी में आने वाले यात्रियों को तब तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा. जब तक कि उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं मिल जाती. इसके साथ ही सभी यात्रिों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

'मुझे पूरा विश्वास कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में सबका मिलेगा सहयोग'

कोरोना गाइलाइन को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मूझे पूरा भरोसा है कि जनता का पूरा सहयोग मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के गंभीर संकट से पूरी दुनिया, हमारा देश और मध्य प्रदेश भी गुजर रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए जनता के सहयोग की ज़रूरत है.

फाइल वीडियो
  • महाराष्ट्र से एमपी में आने वाली सभी बसों पर रोक

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए. मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाली सभी बसों के परिवहन पर रोक लगा दी है. यही नहीं, मध्यप्रदेश से भी कोई बस महाराष्ट्र नहीं जा सकेगी. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की थी. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, ये फैसला लिया गया है.

संतोष उपाध्याय, डीएसपी, यातायात विभाग
  • आरटीओ के साथ मिलकर करेंगे कार्रवाई

यातायात विभाग के डीएसपी संतोष उपाध्याय का कहना है कि बॉर्डर पर आरटीओ विभाग और प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन चेक पोस्ट पर बसों का संचालन नहीं हो रहा है. बसों को न ही महाराष्ट्र की ओर जाने दिया जा रहा है और न ही महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने दिया जा रहा है. हालांकि, जानकारी मिल रही है कि ट्रैवल्स संचालकों द्वारा सीमा के पहले अन्य रास्तों से होते हुए महाराष्ट्र में बसों को प्रवेश कराया जा रहा है. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है.

  • मध्य प्रदेश की सीमाएं सील

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं सील कर दी गईं हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं. सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों के लोग भी हमारे भाई-बहन हैं, लेकिन संक्रमण रोकने के लिए ये फैसला भी जरुरी है. इसलिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से आने वाली सभी बसों और परिवहन पर रोक लगाया गया है. लेकिन जरुरी सेवाएं जारी रहेंगी.

छिंदवाड़ा का रेलवे स्टेशन का हाल
  • महाराष्ट्र से यात्री बिना RT-PCR रिपोर्ट के आ रहे छिंदवाड़ा

मध्यप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण अपने पैर पसार रहा है. वहीं शासन ने कई शहरों में संडे लॉकडाउन लगा दिया गया है. महाराष्ट्र से जुड़ी सीमाओं पर चेक पोस्ट पर जांच के आदेश है. बिना RT-PCR रिपोर्ट के महाराष्ट्र के रहने वाले लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी. लेकिन रेलवे ने नागपुर से आने वाले यात्री बे रोक-टोक आ-जा रहे हैं न ही उनके पास कोई RT-PCR रिपोर्ट है और न ही इसके बारे में उनसे पूछा जा रहा है.

  • ईटीवी भारत का रेलवे स्टेशन पर रियलिटी चेक

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र से लगी सीमाओं पर चेक पोस्ट और बिना RT-PCR रिपोर्ट के नागपुर से आने वाले यात्रियों नहीं आने देने के सख्त निर्देश हैं लकिन रविवार से छिंदवाड़ा तक आने वाली रेलगाड़ी में सैकड़ों यात्री रोजाना महाराष्ट्र के नागपुर से छिंदवाड़ा तक आ रहे हैं. इन यात्रियों का फीवर चेक किया जा रहा है और उनके मोबाइल नंबर और एड्रेस लिखे जा रहे हैं.

अनूपपुर का रियलिटी चेक

'सांसों का संकट' दूर करेंगे माननीय! एक करोड़ की निधि से मरीजों को देंगे जिंदगी

  • RTPCR जरुरी लेकिन हो रही खानापूर्ति

कोविड-19 संक्रमण के चलते बसों का आवागमन महाराष्ट्र में बंद कर दिया गया है. वहीं चेक पोस्ट लगाकर महाराष्ट्र से सभी आने वाले का आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. वहीं ईटीवी भारत ने रियलिटी टेस्ट किया तो महाराष्ट्र बॉर्डर पर वास्तविकता कुछ और है. लेकिन कलेक्टर ने कहा किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

  • छिंदवाड़ा चेक पोस्ट की सच्चाई

छिंदवाड़ा बॉर्डर पर महज एक हवलदार और एसआई के भरोसे चेकपोस्ट चल रही है. वहां पर जांच करने वाले अधिकारी बैठे हैं, जो उससे उन लोगों का फीवर चेक कर उनकी जानकारी लिख रहे हैं, अधिकांश लोग बिना RTPCR रिपोर्ट के छिंदवाड़ा के बॉर्डर के क्रॉस होते हैं, उन्हें रोका जाता है, जानकारी नोट की जाती है और जिले में प्रवेश दे दिया जाता है. सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही RTPCR रिपोर्ट लेकर आते दिखाई देते हैं.

ETV reality-check
बसों पर लगा प्रतिबंध
  • छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र के नागपुर जाने आने वाले रास्ते पर चेक पोस्ट

शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार मध्यप्रदेश के सभी बॉर्डर जो महाराष्ट्र से लगी हुई है, वहां पर आवागमन को लेकर चेकपोस्ट और व्यवस्थाएं बनाई गई है कि महाराष्ट्र से आने वाले सभी व्यक्तियों का RTPCR रिपोर्ट होने पर ही उन्हें अंदर आने दिया जाए.

  • बालाघाट चेकपोस्ट पर हो रही खानापूर्ति

कुछ ऐसा ही हाल बालाघाट में भी है, जहां महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य के बीच अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा को मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त द्वारा 21 मार्च से31मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिससे दोनों राज्यो के आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि ऑटो, टैक्सी वाले तय किराए से चौगुना किराया वसूल कर मध्यप्रदेश की सीमा से तीन किलोमीटर पहले ही यात्रियों को उतार रहे हैं.

  • तापमान चेक कर दे रहे एंट्री

जहां से यात्री पैदल चलकर रजेंगाव चेकपोस्ट पार कर मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर अपने अपने घर पहुंच रहे हैं. राज्य की सीमा पर अन्य राज्यों से आये लोगों की जांच के लिए केवल खानापूर्ति की जा रही है, जहां राजस्व विभाग के अमले को एंट्री करने और टेम्परेचर नापने के लिए बैठा दिया गया है.

  • बालाघाट में ऑटो के जरिए पहुंच रहे यात्री

बालाघाट में कोरोना के बढ़ते मामलों और कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य के बीच अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा को मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त द्वारा 21 मार्च से31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिससे दोनों राज्यों के आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि ऑटो, टैक्सी वाले तय किराए से चौगुना किराया वसूल कर मध्यप्रदेश की सीमा से तीन किलोमीटर पहले ही यात्रियों को उतार रहे हैं.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपको है जरूरत तो पढ़ें ये खबर

  • टेम्परेचर नापकर दी जा रही एंट्री

जहां से यात्री पैदल चलकर रजेंगाव चेकपोस्ट पार कर मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर अपने अपने घर पहुंच रहे हैं. गौरतलब हो कि इन यात्रियों में बूढ़े, बच्चे, महिला और बीमार लोग भी शामिल हैं. जिन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य की सीमा पर अन्य राज्यों से आये लोगों की जांच के लिए केवल खानापूर्ति की जा रही है, जहां राजस्व विभाग के अमले को इंट्री करने और टेम्परेचर नापने के लिए बैठा दिया गया है. सवाल यह है इस खाना पूर्ति से कोरोना मध्यप्रदेश में प्रवेश नहीं करेगा या कोरोना के नाम पर गरीब, लाचार देश की जनता यूहीं सरकार के नुमाइंदों के तर्कहीन आदेशों के कारण परेशान होती रहेगी.

खंडवा का रियलिटी चेक
  • खंडवा का रियलिटी चेक

खंडवा जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज निकलकर सामने आ रहे है. इधर महाराष्ट्र की बॉर्डर पर स्थित जिले के आखरी बोरखेड़ा खुर्द गांव की रियलिटी ईटीवी भारत ने चेक की. यहां जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही थी. कैमरा देखते ही कुछ लोगों ने मास्क पहन लिया. बस और कार से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों के पास बहानों की कमी नहीं थी.

Last Updated : Apr 17, 2021, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.