ETV Bharat / city

रेडियो पुलिस ने मेडिकल कर्मचारियों को बांटे फूड पैकेट, बजाई तालियां - jp hospital

भोपाल में रेडियो पुलिस ने जेपी अस्पताल के तमाम स्टाफ को करीब 300 फूड पैकेट बांटे हैं.

radio police distribute food packets to jp hospital bhopal
फूड पैकेट का वितरण
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 6:28 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए राजधानी में भी इमरजेंसी सेवा में लगे लोग दिन रात जुटे हुए हैं. आज रेडियो पुलिस ने जेपी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मियों को 300 खाने के पैकेट बांटे.

radio police distribute food packets to jp hospital bhopal
मेडिकल स्टाफ को फूड पैकेट देती पुलिस
radio police distribute food packets to jp hospital bhopal
नर्स को फूड पैकेट देते पुलिसकर्मी
भोपाल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला दिन-रात लगातार मेहनत कर रहा है. इमरजेंसी सेवाओं में जुटे इन कर्मचारियों को पुलिस भी तालियां बजाकर सम्मानित कर रही है, तो वहीं शहरवासी भी इन कर्मचारियों को धन्यवाद दे रहे हैं.
radio police distribute food packets to jp hospital bhopal
मेडिकल स्टाफ ने खाया खाना

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए राजधानी में भी इमरजेंसी सेवा में लगे लोग दिन रात जुटे हुए हैं. आज रेडियो पुलिस ने जेपी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मियों को 300 खाने के पैकेट बांटे.

radio police distribute food packets to jp hospital bhopal
मेडिकल स्टाफ को फूड पैकेट देती पुलिस
radio police distribute food packets to jp hospital bhopal
नर्स को फूड पैकेट देते पुलिसकर्मी
भोपाल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला दिन-रात लगातार मेहनत कर रहा है. इमरजेंसी सेवाओं में जुटे इन कर्मचारियों को पुलिस भी तालियां बजाकर सम्मानित कर रही है, तो वहीं शहरवासी भी इन कर्मचारियों को धन्यवाद दे रहे हैं.
radio police distribute food packets to jp hospital bhopal
मेडिकल स्टाफ ने खाया खाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.