ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश पर गर्व! सुकन्या समृद्धि में खुले 23 लाख खाते, देश में पहले स्थान पर एमपी

मध्य प्रदेश में बेटियों के सशक्तिकरण को नई दिशा देने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. एमपी में अब तक सुकन्या समृृद्धि योजना के तहत 23 लाख खाते खोले जा चुके हैं, जोकि पूरे देश में प्रथम स्थान पर है. इसके साथ ही साथ बालकों के लिए पीपीएफ खाता भी खोलने का कार्य किया जा रहा है.

Proud of Sukanya Samriddhi Yojana Madhya Pradesh, 23 lakh accounts opened
सुकन्या समृद्धि योजना मध्यप्रदेश पर गर्व खुले 23 लाख खाते
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बालिका कल्याण की दिशा में लगातार विभिन्न येाजनाओं को अमली-जामा पहनाया जा रहा है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संकल्प को पूरा करने के प्रयास जारी हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार की सुकन्या समृृद्धि योजना के तहत अब तक प्रदेश में 23 लाख खाते खोले जा चुके हैं. इस वित्तवर्ष में पांच लाख 68 हजार खाते खुले हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के संकल्प को पूरा करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को उपयोगी माना है. यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि योजना को लागू करने में मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रथम है.

डाक विभाग के सहयोग से खुले लाखों खाते

सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक करीब 23 लाख खाते खुलवाने की उपलब्धि अर्जित की है. जिसमें कुल 4238 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का संग्रहण हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में डाक विभाग के सहयोग से वर्तमान वित्त वर्ष में पांच लाख 68 हजार से ज्यादा सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए. सीएम ने कहा कि योजना ने प्रदेश की बेटियों के सशक्तिकरण को नई दिशा दी है. अभिभावकों और बेटियों ने भी योजना को भरपूर समर्थन दिया है.

padma awards : सीडीएस रावत, कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मध्यप्रदेश में गांव के आखिरी व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाओं और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध स्वावलंबी बनाने के लिए डाक विभाग बचत खाता खुशहाली का अभियान शुरू कर रहा है. यह एक अच्छी पहल है, जिसमें सभी जिले वित्तीय समावेशन को नई दिशा दे सकते हैं. बालिकाओं के सुकन्या खातों के साथ बालकों के लिए पीपीएफ खाता भी खोलने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं स्वावलंबी बनाने में मदद मिलेगी.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश में बालिका कल्याण की दिशा में लगातार विभिन्न येाजनाओं को अमली-जामा पहनाया जा रहा है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संकल्प को पूरा करने के प्रयास जारी हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार की सुकन्या समृृद्धि योजना के तहत अब तक प्रदेश में 23 लाख खाते खोले जा चुके हैं. इस वित्तवर्ष में पांच लाख 68 हजार खाते खुले हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के संकल्प को पूरा करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को उपयोगी माना है. यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि योजना को लागू करने में मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रथम है.

डाक विभाग के सहयोग से खुले लाखों खाते

सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक करीब 23 लाख खाते खुलवाने की उपलब्धि अर्जित की है. जिसमें कुल 4238 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का संग्रहण हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में डाक विभाग के सहयोग से वर्तमान वित्त वर्ष में पांच लाख 68 हजार से ज्यादा सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए. सीएम ने कहा कि योजना ने प्रदेश की बेटियों के सशक्तिकरण को नई दिशा दी है. अभिभावकों और बेटियों ने भी योजना को भरपूर समर्थन दिया है.

padma awards : सीडीएस रावत, कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मध्यप्रदेश में गांव के आखिरी व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाओं और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध स्वावलंबी बनाने के लिए डाक विभाग बचत खाता खुशहाली का अभियान शुरू कर रहा है. यह एक अच्छी पहल है, जिसमें सभी जिले वित्तीय समावेशन को नई दिशा दे सकते हैं. बालिकाओं के सुकन्या खातों के साथ बालकों के लिए पीपीएफ खाता भी खोलने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं स्वावलंबी बनाने में मदद मिलेगी.

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.