गांधी मेडिकल कॉलेज के टीचर्स का धरना, 31 मार्च के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी, कक्षाओं में लगा ताला, कल से काम बंद आंदोलन - 12 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल
सातवें वेतनमान की एरियर्स की राशि दिए जाने की मांग को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) के टीचर्स ने आंदोलन कर रहे हैं. पहले दिन उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. तो वहीं बुधवार को धरना दे कर अपनी आवाज बुलंद की. आंदोलन कर रहे टीचर्स का कहना है कि सरकार पिछले 8 महीने से उदासीनता का रवैया अपनाए हुए है. ऐसे में कल से एक 1 घंटे काम बंद कर आंदोलन किया जाएगा और यह समय आने वाले दिनों में यह समय बढ़ता जाएगा. (protest of medical teachers of gmc start Demand 7th pay scale arrears)
भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षक एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. सातवें वेतनमान की एरियर्स की राशि की मांग को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) के टीचर्स ने आंदोलन कर रहे हैं. पहले दिन उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. बुधवार को धरना दे कर अपनी आवाज बुलंद की. आंदोलन कर रहे टीचर्स का कहना है कि सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए है. ऐसे में कल से एक 1 घंटे काम बंद कर आंदोलन किया जाएगा और यह समय आने वाले दिनों में बढ़ता जाएगा. (protest of medical teachers of gmc start Demand 7th pay scale arrears)
ड्यूटी के दौरान बांधी काली पट्टी : (GMC) के टीचर्स अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से सांकेतिक हड़ताल शुरू की है. इस दौरान मेडिकल टीचर्स ने काम के दौरान काली पट्टी भी बांधी थी.टीचर्स एसोसिएशन के सचिव अविनाश ठाकुर का कहना है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में सातवें वेतनमान और एरियर्स का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन गांधी मेडिकल कॉलेज को इससे वंचित रखा जा रहा है. इस मामले में ट्रेजरी ऑफिसर से हस्ताक्षर कराने होते हैं, लेकिन प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अभी तक यह काम नहीं किया है. सरकार और अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) के मेडिकल टीचर्स का आंदोलन शुरू, ये है आगे की रणनीति
अफसरों के रवैये से डॉक्टर नाराज : मेडिकल टीचर्स का कहना है कि एरियर्स का भुगतान न किए जाने के पीछे सरकार और उच्च अधिकारियों की विरोधी मानसिकता नजर आती है. उनका कहना है कि बुधवार से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन 31 मार्च तक चलेगा. 31 मार्च के बाद सभी डॉक्टर काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.