भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. सीएम शिवराज ने भी पीएम मोदी की बातचीत हुई. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी 18 जिलों में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है.
मध्यप्रदेश में खासतौर से भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार मिल रहे हैं. प्रदेश के हालातों पर सीएम ने पीएम को पूरी जानकारी दी है. बताया जा रहा कि इस बैठक में लॉक डाउन बढ़ाने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. सीएम ने खासतौर पर इंदौर और भोपाल के हालातों की जानकारी पीएम को देते हुए बताया कि यहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj मंत्रालय में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की अध्यक्षता में #COVID19 के संक्रमण की स्थिति और रोकथाम को लेकर आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/nBYpU8XJRt
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj मंत्रालय में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की अध्यक्षता में #COVID19 के संक्रमण की स्थिति और रोकथाम को लेकर आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/nBYpU8XJRt
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 11, 2020मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj मंत्रालय में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की अध्यक्षता में #COVID19 के संक्रमण की स्थिति और रोकथाम को लेकर आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/nBYpU8XJRt
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 11, 2020
पीएम और सीएम के बीच हुई चर्चा के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. ताकि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाई जा सके. इसके अलावा आज सीएम सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.