भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को दो कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. सुबह 11:00 बजे मिंटो हॉल में आरोग्य भारती के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम को हड्डी और स्वांस रोग के उत्कृष्ट संस्थानों का भूमि पूजन करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्वाह्न 10:35 बजे राजभवन से रवाना होकर पूर्वाह्न 10:50 कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुँचेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 11 बजे से 12:00 बजे तक वहाँ 'वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर' कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति कोविंद मध्याह्न 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 12:15 बजे राजभवन पहुँचकर दोपहर का भोजन एवं विश्राम करेंगे.
जिलों में अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे: राष्ट्रपित कोविंद अपराह्न 4:50 बजे राजभवन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे. कोविंद अपरान्ह 5:00 से 6:00 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन करेंगे. वे हड्डी रोग और श्वास रोग के उत्कृष्ट संस्थान का भूमिपूजन करेंगे. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 86 अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे. सभी जिले वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.
आज से 29 मई तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अलर्ट पर भोपाल पुलिस
रविवार को उज्जैन जाएंगे रामनाथ कोविंद: राष्ट्रपति कोविंद कार्यक्रम स्थल से सायंकाल 6:00 बजे प्रस्थान कर सायंकाल 6.10 बजे राजभवन पहुँचेंगे. इसके बाद का समय आरक्षित रहेगा. राष्ट्रपति कोविंद 29 मई रविवार को पूर्वाह्न 8:00 बजे राजभवन से भोपाल विमानतल के लिए प्रस्थान कर पूर्वाह्न 8:20 बजे विमानतल पहुँचेंगे. पूर्वाह्न 8:20 से 8:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा. राष्ट्रपति कोविंद पूर्वाह्न 8:30 बजे विमान से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे.