भोपाल| लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना की पूरी तैयारियां मध्यप्रदेश के 51 मतगणना केंद्रों पर कर ली गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई को 51 मतगणना केंद्रों पर मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी. शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न कराने हेतु जिलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 29 लोकसभा क्षेत्रों की 51 मतगणना स्थल पर 311 कमरों में कुल 3409 टेबल लगाए गए हैं, जहां काउंटिंग की जाएगी. 19 मतगणना स्थलों पर अधिक डाक मतपत्र होने के कारण उनकी मदद करना हेतु आयोग से अनुमोदन उपरांत पृथक कक्ष बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ जगह पर मतगणना 14 राउंड, तो कुछ जगह 29 राउंड में मतगणना की जाएगा.
मतगणना हेतु 913 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, 29 रिटर्निंग ऑफिसर और कुल 15 हजार कर्मचारी और 9 हजार पुलिसकर्मी मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त किया गया है. मतगणना के प्रत्येक चरण के परिणामों की जानकारी प्रत्येक मतगणना कक्ष में लगाए गए बोर्ड पर अंकित की जाएगी. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की सुविधा पोर्टल में दर्ज किया जाएगा. वहीं बिना पास के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
मतगणना स्थल पर त्रिचक्रीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल पर आने वाले कर्मचारियों मतगणना अभिकर्ताओं एवं मतगणना से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं में नियुक्त किए गए सभी व्यक्तियों को जांच के बाद ही मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था हेतु समस्त मतगणना स्थल पर कुल 9 हजार सुरक्षाकर्मी, 18 सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मतगणना की वेब कास्टिंग नहीं की जाएगी और न ही मतगणना स्थल पर वाईफाई का प्रयोग किया जा सकता है.