भोपाल। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में देश के आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुका है. वहीं इस चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे. इसी क्रम में मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण में 8 सीटों पर चुनाव हुए. इन 8 सीटों में देवास, मंदसौर, उज्जैन,रतलाम,खरगोन, धार, खंडवा और इंदौर है.
इसबार देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में किए गए हैं. वहीं मध्यप्रदेश में 4 चरणों में चुनाव हुए है. 19 मई रविवार को हुए आखिरी चरण के चुनाव में मध्यप्रदेश में 9 बजे तक का कुल मतदान 75.52 % प्रतिशत रहा. प्रदेश के आठ सीटों में से जहां सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत देवास जिले का 79.46 % रहा, वहीं सबसे कम मतदान प्रतिशत इंदौर जिले में 69.56 % का रहा.
मध्यप्रदेश के 9 सीटों पर शाम 7 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 75.52 %
⦁ देवास- 79.46 %
⦁ उज्जैन- 74.93 %
⦁ मंदसौर- 77.44 %
⦁ रतलाम- 75.19 %
⦁ धार- 74.79.%
⦁ इंदौर- 69.56 %
⦁ खरगोन- 77.51 %
⦁ खंडवा- 76.79 %
बता दें इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा कर रही है. वहीं इस बार मतदाता से लेकर पहली बार वोट देने आए युवा मतदाताओं में भरपूर उत्साह दिखाई दिया. आखिरी चरण में भी मतदाताओं ने देश के हित में जमकर अपने वोट का उपयोग किया.