- पूर्व मंत्री ने सीएम कमलनाथ के बयान पर दी प्रतिक्रिया.
- अगर सीएम कमलनाथ के पास बहुमत तो कराएं फ्लोर टेस्ट.
- विपक्ष ने सरकार को अविश्वास का नोटिस नहीं दिया.
- राज्यपाल के विश्वास मत संबंधी आदेश पर दिए दस्तावेज.
- अविश्वास के नोटिस पर फैलाया गया झूठ.
- बेंगलुरु में मौजूद विधायक कांग्रेस के हैं, उन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी भी उनकी.
- सीएम कमलनाथ, सरकार बचाने के लिए अपना रहे हथकंडे.
LIVE UPDATE: बहुमत पर 'संग्राम', क्या होगा अंजाम, देखिए पल-पल की सियासी हलचल... - mp kamalnath sarkar
22:59 March 16
सीएम कमलनाथ के पास बहुमत तो कराएं फ्लोर टेस्टः पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा
22:27 March 16
बीजेपी विधायकों से मिलने सीहोर पहुंचे शिवराज, समर्थकों ने लगाए शेर आया शेर आया के नारे
- बीजेपी विधायकों से मिलने सीहोर पहुंचे शिवराज और गोपाल भार्गव.
- बीजेपी समर्थकों ने लगाए शेर आया शेर आया के नारे.
- होटल ग्रेस में रुके हैं बीजेपी विधायक.
- फ्लोर टेस्ट के चलते बीजेपी विधायकों का दिल्ली जाना हुआ कैंसिल.
- राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को मंगलवार को फ्लोर टेस्ट कराने के दिए निर्देश.
22:12 March 16
मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का बयान, बहुमत से ज्यादा विधायक, साबित करेंगे बहुमत
- फ्लोर टेस्ट पर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का बयान.
- विपक्ष सदन में लाए अविश्वास प्रस्ताव.
- कमलनाथ सरकार के पास बहुमत से ज्यादा विधायक.
- विधानसभा की कार्यवाही स्पीकर चलाते हैं.
21:17 March 16
राज्यपाल से सीएम की मीटिंग खत्म, कमलनाथ ने कहा- बीजेपी लाए अविश्वास प्रस्ताव
- सीएम कमलनाथ राज्यभवन से बाहर निकले.
- सीएम ने दिया बड़ा बयान.
- आज हमारे पास बहुमत है.
- बीजेपी लाए अविश्वास प्रस्ताव.
- जब हमारे पास बहुमत तो हम क्यों कराएं फ्लोर टेस्ट.
- विपक्ष नियम के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव लाए.
- बीजेपी ने बेंगलुरू में विधायकों को बनाया है बंधक.
21:03 March 16
सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, तरुण भनोत का बड़ा बयान- सीएम नहीं देंगे इस्तीफा
- सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म.
- मंत्री तरुण भनोत का बड़ा बयान.
- मंत्री ने कहा सीएम कमनलाथ नहीं देंगे इस्तीफा.
20:56 March 16
सीहोर पहुंचे बीजेपी विधायक, होटल ग्रेस में ठहरने की व्यवस्था
- सीहोर पहुंचे बीजेपी विधायक.
- होटल ग्रेस में विधायकों के ठहरने की व्यवस्था.
- विधायकों के साथ वीडी शर्मा समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद.
20:31 March 16
सीएम कमलनाथ पहुंचे राजभवन, बहुमत परीक्षण को लेकर राज्यपाल से करेंगे चर्चा
- सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म.
- मुख्यमंत्री कमलनाथ राजभवन पहुंचे.
- राज्यपाल लालजी टंडन से सीएम की मुलाकात.
- फ्लोर टेस्ट को लेकर होगी चर्चा.
19:33 March 16
बीजेपी विधायकों का मानेसर जाना रद्द, फ्लोर टेस्ट को देखते हुए फैसला
- बीजेपी विधायकों का मानेसर जाना रद्द.
- भोपाल एयरपोर्ट से लौटेंगे बीजेपी विधायक.
19:05 March 16
थोड़ी देर बाद शुरू होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- थोड़ी देर बाद सीएम हाउस पर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक.
- विधायकों का सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला जारी.
- पूर्व सीएम दिग्विजय पहुंचे सीएम हाउस
- बैठक में मौजूदा सियासी हालातों पर होगी चर्चा.
- बस से सीएम हाउस पहुंचे विधायक.
18:51 March 16
भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी विधायक
- एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी विधायक.
- एयर पोर्ट से एक बार फिर होंगे रवाना.
- विधायकों को एयरपोर्ट छोड़ने परिजन भी पहुंचे.
- भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे बीजेपी विधायक.
- दिल्ली से मानेसर जा सकते हैं बीजेपी विधायक.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी के दिग्गज नेता एयरपोर्ट पर मौजूद.
18:44 March 16
फ्लोर टेस्ट को लेकर गवर्नर का पत्र हैरान करने वाला, दबाव में दिख रहे राज्यपाल- पीसी शर्मा
-
PC Sharma, Madhya Pradesh Minister: The letter from the Governor is surprising and it seems that he is under pressure. https://t.co/DUFvq2Qtb0 pic.twitter.com/3CdW5OWgWa
— ANI (@ANI) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PC Sharma, Madhya Pradesh Minister: The letter from the Governor is surprising and it seems that he is under pressure. https://t.co/DUFvq2Qtb0 pic.twitter.com/3CdW5OWgWa
— ANI (@ANI) March 16, 2020PC Sharma, Madhya Pradesh Minister: The letter from the Governor is surprising and it seems that he is under pressure. https://t.co/DUFvq2Qtb0 pic.twitter.com/3CdW5OWgWa
— ANI (@ANI) March 16, 2020
- राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के पत्र पर मंत्री पीसी शर्मा का बयान.
- पीसी शर्मा ने कहा कि फ्लोर टेस्ट को लेकर गवर्नर का पत्र हैरान करने वाला.
- लगता है राज्यपाल दबाव में हैं.
18:17 March 16
बीजेपी की याचिका पर 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- बहुमत परीक्षण को लेकर बीजेपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई.
- 17 मार्च को होगी सुनवाई.
- दो जजों की बेंच करेगी बीजेपी की याचिका पर सुनवाई.
- जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच में होगी सुनवाई.
17:20 March 16
सूबे की सियासत में नया twist, राज्यपाल ने सीएम को दिए 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट के निर्देश
- राज्यपाल लालजी टंडन ने एक बार फिर लिखा सीएम कमलनाथ को पत्र.
- सीएम कमलनाथ को दिए फ्लोर टेस्ट के निर्देश.
- 17 मार्च को कमलनाथ सरकार कराए फ्लोर टेस्ट.
- फ्लोर टेस्ट नहीं होने पर माना जाएगा सरकार के पास बहुमत नहीं.
16:47 March 16
बीजेपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई
- बीजेपी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.
- कांग्रेस के दिग्गज नेता दिल्ली रवाना.
- राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, महाधिवक्ता के साथ दिल्ली रवाना.
- मंत्री जीतू पटवारी, उमंग सिंघार भी दिल्ली रवाना.
16:04 March 16
सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- आज शाम 7 बजे सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.
- सीएम कमलनाथ विधायकों से करेंगे चर्चा.
- आगे की रणनीति होगी तैयार.
15:15 March 16
हरीश रावत पहुंचे सीएम हाउस
- हरीश रावत पहुंचे सीएम हाउस
- उत्तराखंड के पूर्व सीएम हैं हरीश रावत
15:03 March 16
सिंधिया समर्थक विधायकों को छुड़वाने की शेरा ने ली जिम्मेदारी
- सिंधिया समर्थक विधायकों छुड़वाने की शेरा ने ली जिम्मेदारी
- हमारे विधायकों के साथ अत्याचार हो रहा है
14:47 March 16
सीएम हाउस पहुंचे नारायण त्रिपाठी
- सीएम हाउस पहुंचे नारायण त्रिपाठी
- मैहर से बीजेपी विधायक हैं नारायण त्रिपाठी
13:38 March 16
कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है: शिवराज सिंह
- शिवराज सिंह ने राजभवन से निकल कर कांग्रेस पर बोला हमला
- कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है
- राज्यपाल ने सरकार को आदेश दिया था कि उनके अभिभाषण के बाद सरकार फ्लोर टेस्ट करवा ले
- सीएम डर रहे हैं कि बहुमत नहीं है तो फ्लोर टेस्ट कैसे हो
- कांग्रेस के 92 विधायक बचे हैं, बहुमत अब बीजेपी का है
- कांग्रेस रणछोड़ दास है जो रण छोड़ कर भाग गई है.
- कांग्रेस ने राज्यपाल के आदेशों का पालन नहीं किया.
13:22 March 16
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपा
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपा
13:17 March 16
राजभवन पहुंचे बीजेपी विधायक, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
- राजभवन पहुंचे बीजेपी विधायक
- शिवराज, नरोत्तम और गोपाल भार्गव भी राजभवन में मौजूद
- राज्यपाल से विधायकों की होगी मुलाकात
12:58 March 16
राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले दिग्विजय सिंह, कहा- राजनीति पर चर्चा नहीं की
- भोपाल में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
- कहा- मैं राज्यपाल के साथ बहुत अच्छे संबंध साझा करता हूं.
- ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी और हमने राजनीति पर चर्चा नहीं की.
12:52 March 16
बीजेपी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
- बीजेपी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
12:39 March 16
बीजेपी विधायक बस में बैठकर राज भवन पहुंचे
- बीजेपी विधायकों की बस पहुंची राजभवन
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी विधायक बस में बैठकर राज भवन पहुंचे.
12:25 March 16
बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में की फ्लोर टेस्ट की मांग
- बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में की फ्लोर टेस्ट की मांग
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से दाखिल की याचिका
12:14 March 16
पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचेंगे बीजेपी विधायक
- पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचेंगे बीजेपी विधायक
11:48 March 16
राज्यपाल से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह, धरने पर बैठे बीजेपी विधायक
- राज्यपाल से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह
- धरने पर बैठे बीजेपी विधायक
- पैदल मार्च करते हुए राज भवन जा सकते हैं बीजेपी विधायक
11:31 March 16
जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित
- जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थिगित
- 26 मार्च तक के लिए स्थगित की गई विधानसभा की कार्यवाही
11:29 March 16
नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र
- नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र
- गोपाल भार्गव कर रहे हैं फ्लोर टेस्ट की मांग
- विधयकों के इस्तीफे स्वीकार करने की भी मांग
11:24 March 16
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में हंगामा
- राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में हंगामा
11:21 March 16
राज्यपाल की विधायकों को सलाह
- राज्यपाल की विधायकों को सलाह
- प्रदेश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखें
- सभी अपना दायित्व शांतिपूर्ण तरीके से निभाएं
- मध्यप्रदेश में गौरव की रक्षा हो
11:17 March 16
विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरु
- विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरु
11:05 March 16
राज्यपाल भी विधानसभा पहुंचे
- राज्यपाल भी विधानसभा पहुंचे
- कुछ ही देर में शुरु करेंगे भाषण
11:02 March 16
विधानसभा की कार्यवाही शुरु
- विधानसभा की कार्यवाही शुरु
- विधानसभा की कार्यवाही के साथ ही शुरु होगा राज्यपाल का अभिभाषण
10:58 March 16
कांग्रेस विधायकों ने दिखाया विक्ट्री साइन
- विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने दिखाया विक्ट्री साइन
10:54 March 16
विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा विधायक
- विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा विधायक
10:50 March 16
सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र
- सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र
- इस फ्लोर टेस्ट का कोई औचित्य नहीं
- ये पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक होगा
- इस फ्लोर टेस्ट का तब मतलब है जब सभी बंधक विधायकों को आजाद कराया जाए
10:49 March 16
विधानसभा पहुंचे एन पी प्रजापति
- विधानसभा पहुंचे एन पी प्रजापति
10:43 March 16
विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक
- विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक
- विधायकों के साथ शविराज सिंह भी पहुंचे
- कांग्रेस विधायकों का विधानसभा पहुंचने का सिलसिला जारी
10:32 March 16
कुछ ही देर में विधानसभा के लिए निकलेंगे राज्यपाल
- कुछ ही देर में विधानसभा के लिए निकलेंगे राज्यपाल
- राज्यपाल टंडन के अभिभाषण के बाद शुरु होगी सदन की कार्यवाही
10:29 March 16
विधानसभा के लिए निकले कांग्रेस विधायक
- विधानसभा के लिए निकले कांग्रेस विधायक
- सीएम कमलनाथ विधानसभा में मौजूद
10:29 March 16
गोपाल भार्गव पर गृह मंत्री बाला बच्चन का पलटवार
- गोपाल भार्गव पर गृह मंत्री बाला बच्चन का पलटवार
- समय आने पर सबको पता चलेगा कितने बहुमत में सरकार
- बाला बच्चन बोले प्रदेश की जनता ने हमें 2023 तक चुना है
- गृह मंत्री बाला बच्चन विधानसभा के लिए निकले
10:17 March 16
होटल से बीजेपी विधायकों को ले जाया जा रहा विधानसभा
- होटल से बीजेपी विधायकों को ले जाया जा रहा विधानसभा
- बस में विधायकों के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद
- तीन बसों से विधानसभा ले जाए जा रहे विधायक
10:10 March 16
सीएम हाउस से विधानसभा पहुंचे कमलनाथ
- सीएम हाउस से विधानसभा पहुंचे कमलनाथ
- कुछ देर में विधानसभा की कार्यवाही होगी शुरु
10:09 March 16
मंत्री जीतू पटवारी का बयान
-
Madhya Pradesh Minister Jitu Patwari: Chief Minister has said hat some of our MLAs have been kidnapped. PM Narendra Modi has discovered a model to kill the democracy - abduct, lure, manage MLAs&keep them in police custody,record&make their videos viral&then demand for floor test. pic.twitter.com/2yfYZWttDb
— ANI (@ANI) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Madhya Pradesh Minister Jitu Patwari: Chief Minister has said hat some of our MLAs have been kidnapped. PM Narendra Modi has discovered a model to kill the democracy - abduct, lure, manage MLAs&keep them in police custody,record&make their videos viral&then demand for floor test. pic.twitter.com/2yfYZWttDb
— ANI (@ANI) March 16, 2020Madhya Pradesh Minister Jitu Patwari: Chief Minister has said hat some of our MLAs have been kidnapped. PM Narendra Modi has discovered a model to kill the democracy - abduct, lure, manage MLAs&keep them in police custody,record&make their videos viral&then demand for floor test. pic.twitter.com/2yfYZWttDb
— ANI (@ANI) March 16, 2020
- मंत्री जीतू पटवारी का बयान
- हमारे विधायकों को किया गया किडनैप
- सबको बुलाने के बाद कराया जाए फ्लोर टेस्ट
- फ्लोर टेस्ट में होगी हमारी जीत
- सौ प्रतिशत कमलनाथ सरकार पांच साल चलेगी
- देश में चल रहा है नरेंद्र मोदी मॉडल
- विधायकों को दवाब में रखो और उनको पैसों का लालच दो
- गले तक भ्रष्टाचार में भरे हुए हैं बीजेपी विधायक और नेता
- सियासी संकट खत्म होने के बाद इन पर होगी कार्रवाई
09:58 March 16
विधानसभा के लिए निकले सीएम कमलनाथ
- विधानसभा के लिए निकले सीएम कमलनाथ
- सीएम हाउस से विधानसभा पहुंच रहे कमलनाथ
09:35 March 16
सीएम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार
- मंत्री पीसी शर्मा बोले हमारे सीएम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार
- पर फ्लोर नहीं है रेडी
- हमारे 16 विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया
09:31 March 16
विधायकों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज
- विधायकों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज
- 11 मिल स्थित होटल पहुंचे शिवराज और नरोत्तम मिश्रा
- कुछ देर में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी पहुंचेंगे होटल
- विधानसभा की कार्यवाही के दौरान रणनीति से कराएंगे अवगत
- 11 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
09:29 March 16
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान
-
Gopal Bhargav, Leader of Opposition in Madhya Pradesh Assembly: State govt is running away from facing the floor test but it can't be saved from collapsing as a good number of MLAs are against it. Govt has been defeated morally & the Chief Minister should resign on moral ground. pic.twitter.com/p9PAI6wM88
— ANI (@ANI) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gopal Bhargav, Leader of Opposition in Madhya Pradesh Assembly: State govt is running away from facing the floor test but it can't be saved from collapsing as a good number of MLAs are against it. Govt has been defeated morally & the Chief Minister should resign on moral ground. pic.twitter.com/p9PAI6wM88
— ANI (@ANI) March 16, 2020Gopal Bhargav, Leader of Opposition in Madhya Pradesh Assembly: State govt is running away from facing the floor test but it can't be saved from collapsing as a good number of MLAs are against it. Govt has been defeated morally & the Chief Minister should resign on moral ground. pic.twitter.com/p9PAI6wM88
— ANI (@ANI) March 16, 2020
- नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान
- नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए
- भार्गव बोले सरकार अल्पमत में है
09:01 March 16
शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा और भार्गव के बीच चल रही है बैठक
- शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा और भार्गव पहुंचे गुप्त स्थान
- तीनों नेताओं के बीच चल रही है बैठक
- आज की रणनीति पर कर रहे हैं चर्चा
08:26 March 16
मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
- मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
- बेंगलुरु में रखे गए विधायकों को सम्मोहित और आतंकित किया जा रहा
- विधायकों को राज्य में आने की अनुमति नहीं है
- उनके परिवारों को परेशान किया जा रहा है
08:20 March 16
विधानसभा में विपक्ष के सचेतक नरोतम मिश्रा निकले प्रदेश कार्यालय
- विधानसभा में विपक्ष के सचेतक नरोतम मिश्रा निकले प्रदेश कार्यालय
- आगे की रणनीति पर करेंगे नेताओं से चर्चा
- आज सदन में कैसे भाग लेगी BJP इस पर करेंगे चर्चा
08:19 March 16
आज से विधानसभा के बजट सत्र का आगाज
- आज से विधानसभा के बजट सत्र का आगाज
- राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू होगा बजट सत्र
07:29 March 16
फ्लोर टेस्ट पर आज फैसला करेंगे विधानसभा अध्यक्ष
- फ्लोर टेस्ट पर आज फैसला करेंगे विधानसभा अध्यक्ष
07:13 March 16
रणछोड़ है कमलनाथ सरकार, कांग्रेस के पास नहीं है बहुमत: शिवराज सिंह
- होटल आमेर ग्रीन पहुंचे बीजेपी सभी विधायक
- अव्यवस्थाएं होने के कारण आ रही दिक्कते
- नहीं घुस पा रही है रिसोर्ट में बसें
- पहले से नहीं बनाई गई थी कोई योजनाएं
- होटल आमेर ग्रीन पहुंच रहे सभी विधायक
- एयरपोर्ट से निकले सभी विधायक
- होटल आमेर ग्रीन के लिए हुए रवाना
- होशंगाबाद रोड पर है होटल आमेर ग्रीन
- बीजेपी दफ्तर से आगे निकली बस
- मंत्री विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, गोपाल भार्गव मौजूद
22:59 March 16
सीएम कमलनाथ के पास बहुमत तो कराएं फ्लोर टेस्टः पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा
- पूर्व मंत्री ने सीएम कमलनाथ के बयान पर दी प्रतिक्रिया.
- अगर सीएम कमलनाथ के पास बहुमत तो कराएं फ्लोर टेस्ट.
- विपक्ष ने सरकार को अविश्वास का नोटिस नहीं दिया.
- राज्यपाल के विश्वास मत संबंधी आदेश पर दिए दस्तावेज.
- अविश्वास के नोटिस पर फैलाया गया झूठ.
- बेंगलुरु में मौजूद विधायक कांग्रेस के हैं, उन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी भी उनकी.
- सीएम कमलनाथ, सरकार बचाने के लिए अपना रहे हथकंडे.
22:27 March 16
बीजेपी विधायकों से मिलने सीहोर पहुंचे शिवराज, समर्थकों ने लगाए शेर आया शेर आया के नारे
- बीजेपी विधायकों से मिलने सीहोर पहुंचे शिवराज और गोपाल भार्गव.
- बीजेपी समर्थकों ने लगाए शेर आया शेर आया के नारे.
- होटल ग्रेस में रुके हैं बीजेपी विधायक.
- फ्लोर टेस्ट के चलते बीजेपी विधायकों का दिल्ली जाना हुआ कैंसिल.
- राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को मंगलवार को फ्लोर टेस्ट कराने के दिए निर्देश.
22:12 March 16
मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का बयान, बहुमत से ज्यादा विधायक, साबित करेंगे बहुमत
- फ्लोर टेस्ट पर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का बयान.
- विपक्ष सदन में लाए अविश्वास प्रस्ताव.
- कमलनाथ सरकार के पास बहुमत से ज्यादा विधायक.
- विधानसभा की कार्यवाही स्पीकर चलाते हैं.
21:17 March 16
राज्यपाल से सीएम की मीटिंग खत्म, कमलनाथ ने कहा- बीजेपी लाए अविश्वास प्रस्ताव
- सीएम कमलनाथ राज्यभवन से बाहर निकले.
- सीएम ने दिया बड़ा बयान.
- आज हमारे पास बहुमत है.
- बीजेपी लाए अविश्वास प्रस्ताव.
- जब हमारे पास बहुमत तो हम क्यों कराएं फ्लोर टेस्ट.
- विपक्ष नियम के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव लाए.
- बीजेपी ने बेंगलुरू में विधायकों को बनाया है बंधक.
21:03 March 16
सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, तरुण भनोत का बड़ा बयान- सीएम नहीं देंगे इस्तीफा
- सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म.
- मंत्री तरुण भनोत का बड़ा बयान.
- मंत्री ने कहा सीएम कमनलाथ नहीं देंगे इस्तीफा.
20:56 March 16
सीहोर पहुंचे बीजेपी विधायक, होटल ग्रेस में ठहरने की व्यवस्था
- सीहोर पहुंचे बीजेपी विधायक.
- होटल ग्रेस में विधायकों के ठहरने की व्यवस्था.
- विधायकों के साथ वीडी शर्मा समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद.
20:31 March 16
सीएम कमलनाथ पहुंचे राजभवन, बहुमत परीक्षण को लेकर राज्यपाल से करेंगे चर्चा
- सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म.
- मुख्यमंत्री कमलनाथ राजभवन पहुंचे.
- राज्यपाल लालजी टंडन से सीएम की मुलाकात.
- फ्लोर टेस्ट को लेकर होगी चर्चा.
19:33 March 16
बीजेपी विधायकों का मानेसर जाना रद्द, फ्लोर टेस्ट को देखते हुए फैसला
- बीजेपी विधायकों का मानेसर जाना रद्द.
- भोपाल एयरपोर्ट से लौटेंगे बीजेपी विधायक.
19:05 March 16
थोड़ी देर बाद शुरू होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- थोड़ी देर बाद सीएम हाउस पर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक.
- विधायकों का सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला जारी.
- पूर्व सीएम दिग्विजय पहुंचे सीएम हाउस
- बैठक में मौजूदा सियासी हालातों पर होगी चर्चा.
- बस से सीएम हाउस पहुंचे विधायक.
18:51 March 16
भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी विधायक
- एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी विधायक.
- एयर पोर्ट से एक बार फिर होंगे रवाना.
- विधायकों को एयरपोर्ट छोड़ने परिजन भी पहुंचे.
- भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे बीजेपी विधायक.
- दिल्ली से मानेसर जा सकते हैं बीजेपी विधायक.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी के दिग्गज नेता एयरपोर्ट पर मौजूद.
18:44 March 16
फ्लोर टेस्ट को लेकर गवर्नर का पत्र हैरान करने वाला, दबाव में दिख रहे राज्यपाल- पीसी शर्मा
-
PC Sharma, Madhya Pradesh Minister: The letter from the Governor is surprising and it seems that he is under pressure. https://t.co/DUFvq2Qtb0 pic.twitter.com/3CdW5OWgWa
— ANI (@ANI) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PC Sharma, Madhya Pradesh Minister: The letter from the Governor is surprising and it seems that he is under pressure. https://t.co/DUFvq2Qtb0 pic.twitter.com/3CdW5OWgWa
— ANI (@ANI) March 16, 2020PC Sharma, Madhya Pradesh Minister: The letter from the Governor is surprising and it seems that he is under pressure. https://t.co/DUFvq2Qtb0 pic.twitter.com/3CdW5OWgWa
— ANI (@ANI) March 16, 2020
- राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के पत्र पर मंत्री पीसी शर्मा का बयान.
- पीसी शर्मा ने कहा कि फ्लोर टेस्ट को लेकर गवर्नर का पत्र हैरान करने वाला.
- लगता है राज्यपाल दबाव में हैं.
18:17 March 16
बीजेपी की याचिका पर 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- बहुमत परीक्षण को लेकर बीजेपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई.
- 17 मार्च को होगी सुनवाई.
- दो जजों की बेंच करेगी बीजेपी की याचिका पर सुनवाई.
- जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच में होगी सुनवाई.
17:20 March 16
सूबे की सियासत में नया twist, राज्यपाल ने सीएम को दिए 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट के निर्देश
- राज्यपाल लालजी टंडन ने एक बार फिर लिखा सीएम कमलनाथ को पत्र.
- सीएम कमलनाथ को दिए फ्लोर टेस्ट के निर्देश.
- 17 मार्च को कमलनाथ सरकार कराए फ्लोर टेस्ट.
- फ्लोर टेस्ट नहीं होने पर माना जाएगा सरकार के पास बहुमत नहीं.
16:47 March 16
बीजेपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई
- बीजेपी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.
- कांग्रेस के दिग्गज नेता दिल्ली रवाना.
- राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, महाधिवक्ता के साथ दिल्ली रवाना.
- मंत्री जीतू पटवारी, उमंग सिंघार भी दिल्ली रवाना.
16:04 March 16
सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- आज शाम 7 बजे सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.
- सीएम कमलनाथ विधायकों से करेंगे चर्चा.
- आगे की रणनीति होगी तैयार.
15:15 March 16
हरीश रावत पहुंचे सीएम हाउस
- हरीश रावत पहुंचे सीएम हाउस
- उत्तराखंड के पूर्व सीएम हैं हरीश रावत
15:03 March 16
सिंधिया समर्थक विधायकों को छुड़वाने की शेरा ने ली जिम्मेदारी
- सिंधिया समर्थक विधायकों छुड़वाने की शेरा ने ली जिम्मेदारी
- हमारे विधायकों के साथ अत्याचार हो रहा है
14:47 March 16
सीएम हाउस पहुंचे नारायण त्रिपाठी
- सीएम हाउस पहुंचे नारायण त्रिपाठी
- मैहर से बीजेपी विधायक हैं नारायण त्रिपाठी
13:38 March 16
कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है: शिवराज सिंह
- शिवराज सिंह ने राजभवन से निकल कर कांग्रेस पर बोला हमला
- कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है
- राज्यपाल ने सरकार को आदेश दिया था कि उनके अभिभाषण के बाद सरकार फ्लोर टेस्ट करवा ले
- सीएम डर रहे हैं कि बहुमत नहीं है तो फ्लोर टेस्ट कैसे हो
- कांग्रेस के 92 विधायक बचे हैं, बहुमत अब बीजेपी का है
- कांग्रेस रणछोड़ दास है जो रण छोड़ कर भाग गई है.
- कांग्रेस ने राज्यपाल के आदेशों का पालन नहीं किया.
13:22 March 16
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपा
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपा
13:17 March 16
राजभवन पहुंचे बीजेपी विधायक, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
- राजभवन पहुंचे बीजेपी विधायक
- शिवराज, नरोत्तम और गोपाल भार्गव भी राजभवन में मौजूद
- राज्यपाल से विधायकों की होगी मुलाकात
12:58 March 16
राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले दिग्विजय सिंह, कहा- राजनीति पर चर्चा नहीं की
- भोपाल में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
- कहा- मैं राज्यपाल के साथ बहुत अच्छे संबंध साझा करता हूं.
- ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी और हमने राजनीति पर चर्चा नहीं की.
12:52 March 16
बीजेपी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
- बीजेपी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
12:39 March 16
बीजेपी विधायक बस में बैठकर राज भवन पहुंचे
- बीजेपी विधायकों की बस पहुंची राजभवन
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी विधायक बस में बैठकर राज भवन पहुंचे.
12:25 March 16
बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में की फ्लोर टेस्ट की मांग
- बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में की फ्लोर टेस्ट की मांग
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से दाखिल की याचिका
12:14 March 16
पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचेंगे बीजेपी विधायक
- पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचेंगे बीजेपी विधायक
11:48 March 16
राज्यपाल से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह, धरने पर बैठे बीजेपी विधायक
- राज्यपाल से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह
- धरने पर बैठे बीजेपी विधायक
- पैदल मार्च करते हुए राज भवन जा सकते हैं बीजेपी विधायक
11:31 March 16
जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित
- जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थिगित
- 26 मार्च तक के लिए स्थगित की गई विधानसभा की कार्यवाही
11:29 March 16
नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र
- नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र
- गोपाल भार्गव कर रहे हैं फ्लोर टेस्ट की मांग
- विधयकों के इस्तीफे स्वीकार करने की भी मांग
11:24 March 16
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में हंगामा
- राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में हंगामा
11:21 March 16
राज्यपाल की विधायकों को सलाह
- राज्यपाल की विधायकों को सलाह
- प्रदेश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखें
- सभी अपना दायित्व शांतिपूर्ण तरीके से निभाएं
- मध्यप्रदेश में गौरव की रक्षा हो
11:17 March 16
विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरु
- विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरु
11:05 March 16
राज्यपाल भी विधानसभा पहुंचे
- राज्यपाल भी विधानसभा पहुंचे
- कुछ ही देर में शुरु करेंगे भाषण
11:02 March 16
विधानसभा की कार्यवाही शुरु
- विधानसभा की कार्यवाही शुरु
- विधानसभा की कार्यवाही के साथ ही शुरु होगा राज्यपाल का अभिभाषण
10:58 March 16
कांग्रेस विधायकों ने दिखाया विक्ट्री साइन
- विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने दिखाया विक्ट्री साइन
10:54 March 16
विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा विधायक
- विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा विधायक
10:50 March 16
सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र
- सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र
- इस फ्लोर टेस्ट का कोई औचित्य नहीं
- ये पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक होगा
- इस फ्लोर टेस्ट का तब मतलब है जब सभी बंधक विधायकों को आजाद कराया जाए
10:49 March 16
विधानसभा पहुंचे एन पी प्रजापति
- विधानसभा पहुंचे एन पी प्रजापति
10:43 March 16
विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक
- विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक
- विधायकों के साथ शविराज सिंह भी पहुंचे
- कांग्रेस विधायकों का विधानसभा पहुंचने का सिलसिला जारी
10:32 March 16
कुछ ही देर में विधानसभा के लिए निकलेंगे राज्यपाल
- कुछ ही देर में विधानसभा के लिए निकलेंगे राज्यपाल
- राज्यपाल टंडन के अभिभाषण के बाद शुरु होगी सदन की कार्यवाही
10:29 March 16
विधानसभा के लिए निकले कांग्रेस विधायक
- विधानसभा के लिए निकले कांग्रेस विधायक
- सीएम कमलनाथ विधानसभा में मौजूद
10:29 March 16
गोपाल भार्गव पर गृह मंत्री बाला बच्चन का पलटवार
- गोपाल भार्गव पर गृह मंत्री बाला बच्चन का पलटवार
- समय आने पर सबको पता चलेगा कितने बहुमत में सरकार
- बाला बच्चन बोले प्रदेश की जनता ने हमें 2023 तक चुना है
- गृह मंत्री बाला बच्चन विधानसभा के लिए निकले
10:17 March 16
होटल से बीजेपी विधायकों को ले जाया जा रहा विधानसभा
- होटल से बीजेपी विधायकों को ले जाया जा रहा विधानसभा
- बस में विधायकों के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद
- तीन बसों से विधानसभा ले जाए जा रहे विधायक
10:10 March 16
सीएम हाउस से विधानसभा पहुंचे कमलनाथ
- सीएम हाउस से विधानसभा पहुंचे कमलनाथ
- कुछ देर में विधानसभा की कार्यवाही होगी शुरु
10:09 March 16
मंत्री जीतू पटवारी का बयान
-
Madhya Pradesh Minister Jitu Patwari: Chief Minister has said hat some of our MLAs have been kidnapped. PM Narendra Modi has discovered a model to kill the democracy - abduct, lure, manage MLAs&keep them in police custody,record&make their videos viral&then demand for floor test. pic.twitter.com/2yfYZWttDb
— ANI (@ANI) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Madhya Pradesh Minister Jitu Patwari: Chief Minister has said hat some of our MLAs have been kidnapped. PM Narendra Modi has discovered a model to kill the democracy - abduct, lure, manage MLAs&keep them in police custody,record&make their videos viral&then demand for floor test. pic.twitter.com/2yfYZWttDb
— ANI (@ANI) March 16, 2020Madhya Pradesh Minister Jitu Patwari: Chief Minister has said hat some of our MLAs have been kidnapped. PM Narendra Modi has discovered a model to kill the democracy - abduct, lure, manage MLAs&keep them in police custody,record&make their videos viral&then demand for floor test. pic.twitter.com/2yfYZWttDb
— ANI (@ANI) March 16, 2020
- मंत्री जीतू पटवारी का बयान
- हमारे विधायकों को किया गया किडनैप
- सबको बुलाने के बाद कराया जाए फ्लोर टेस्ट
- फ्लोर टेस्ट में होगी हमारी जीत
- सौ प्रतिशत कमलनाथ सरकार पांच साल चलेगी
- देश में चल रहा है नरेंद्र मोदी मॉडल
- विधायकों को दवाब में रखो और उनको पैसों का लालच दो
- गले तक भ्रष्टाचार में भरे हुए हैं बीजेपी विधायक और नेता
- सियासी संकट खत्म होने के बाद इन पर होगी कार्रवाई
09:58 March 16
विधानसभा के लिए निकले सीएम कमलनाथ
- विधानसभा के लिए निकले सीएम कमलनाथ
- सीएम हाउस से विधानसभा पहुंच रहे कमलनाथ
09:35 March 16
सीएम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार
- मंत्री पीसी शर्मा बोले हमारे सीएम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार
- पर फ्लोर नहीं है रेडी
- हमारे 16 विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया
09:31 March 16
विधायकों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज
- विधायकों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज
- 11 मिल स्थित होटल पहुंचे शिवराज और नरोत्तम मिश्रा
- कुछ देर में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी पहुंचेंगे होटल
- विधानसभा की कार्यवाही के दौरान रणनीति से कराएंगे अवगत
- 11 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
09:29 March 16
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान
-
Gopal Bhargav, Leader of Opposition in Madhya Pradesh Assembly: State govt is running away from facing the floor test but it can't be saved from collapsing as a good number of MLAs are against it. Govt has been defeated morally & the Chief Minister should resign on moral ground. pic.twitter.com/p9PAI6wM88
— ANI (@ANI) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gopal Bhargav, Leader of Opposition in Madhya Pradesh Assembly: State govt is running away from facing the floor test but it can't be saved from collapsing as a good number of MLAs are against it. Govt has been defeated morally & the Chief Minister should resign on moral ground. pic.twitter.com/p9PAI6wM88
— ANI (@ANI) March 16, 2020Gopal Bhargav, Leader of Opposition in Madhya Pradesh Assembly: State govt is running away from facing the floor test but it can't be saved from collapsing as a good number of MLAs are against it. Govt has been defeated morally & the Chief Minister should resign on moral ground. pic.twitter.com/p9PAI6wM88
— ANI (@ANI) March 16, 2020
- नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान
- नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए
- भार्गव बोले सरकार अल्पमत में है
09:01 March 16
शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा और भार्गव के बीच चल रही है बैठक
- शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा और भार्गव पहुंचे गुप्त स्थान
- तीनों नेताओं के बीच चल रही है बैठक
- आज की रणनीति पर कर रहे हैं चर्चा
08:26 March 16
मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
- मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
- बेंगलुरु में रखे गए विधायकों को सम्मोहित और आतंकित किया जा रहा
- विधायकों को राज्य में आने की अनुमति नहीं है
- उनके परिवारों को परेशान किया जा रहा है
08:20 March 16
विधानसभा में विपक्ष के सचेतक नरोतम मिश्रा निकले प्रदेश कार्यालय
- विधानसभा में विपक्ष के सचेतक नरोतम मिश्रा निकले प्रदेश कार्यालय
- आगे की रणनीति पर करेंगे नेताओं से चर्चा
- आज सदन में कैसे भाग लेगी BJP इस पर करेंगे चर्चा
08:19 March 16
आज से विधानसभा के बजट सत्र का आगाज
- आज से विधानसभा के बजट सत्र का आगाज
- राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू होगा बजट सत्र
07:29 March 16
फ्लोर टेस्ट पर आज फैसला करेंगे विधानसभा अध्यक्ष
- फ्लोर टेस्ट पर आज फैसला करेंगे विधानसभा अध्यक्ष
07:13 March 16
रणछोड़ है कमलनाथ सरकार, कांग्रेस के पास नहीं है बहुमत: शिवराज सिंह
- होटल आमेर ग्रीन पहुंचे बीजेपी सभी विधायक
- अव्यवस्थाएं होने के कारण आ रही दिक्कते
- नहीं घुस पा रही है रिसोर्ट में बसें
- पहले से नहीं बनाई गई थी कोई योजनाएं
- होटल आमेर ग्रीन पहुंच रहे सभी विधायक
- एयरपोर्ट से निकले सभी विधायक
- होटल आमेर ग्रीन के लिए हुए रवाना
- होशंगाबाद रोड पर है होटल आमेर ग्रीन
- बीजेपी दफ्तर से आगे निकली बस
- मंत्री विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, गोपाल भार्गव मौजूद