भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच नेताओं के अपने-अपने दावे हो रहे हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कमलनाथ की सरकार को अल्पमत में बताया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से कमनलाथ सरकार फ्लोर टेस्ट से भागी है उससे पता चलता है कि इस सरकार के पास बहुमत नहीं है. जिसके चलते कांग्रेस को सरकार में रहने का कोई हक नहीं.
बीडी शर्मा ने भी साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार भले ही फ्लोर टेस्ट से भाग रही है. लेकिन बीजेपी यह सब सहन नहीं करेगी. हमने पूरे मामले की राज्यपाल से शिकायत की है कि वे हमारे संविधानों की रक्षा करे.
तरुण भनोट का दावा बहुमत में सरकार
वित्तमंत्री तरुण भनोट ने बीजेपी पर कांग्रेस के विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया है. तरुण भनोट ने कहा कि जब विधायक ही नहीं है तो फ्लोर टेस्ट किस बात का. बीजेपी ने हमारे विधायकों को उस जगह पर बंधक बनाया है. जहां कोरोना वायरस का प्रकोप है.
गोपाल भार्गव ने कहा कि सदन में बीजेपी फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. लेकिन कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट से भाग रही है. कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ चुकी है. इसलिए अब फ्लोर टेस्ट होना चाहिए.
वही छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि सबकुछ स्पीकर को करना है. लेकिन कमलनाथ सरकार बहुमत में हैं. स्पीकर जो भी निर्णय करेंगे सबकुछ उन पर ही निर्भर होगा.
गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान