भोपाल। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के आह्वान पर बड़ी संख्या में कई जिलों से आए शिक्षक बुधवार को सीएम से मिलने जा रहे थे. पुरानी पेंशन बहाली की मांग, ग्रेज्युटी, प्रमोशन की मांग को लेकर विदिशा से पैदल भोपाल के लिए निकले हैं, लेकिन शिक्षक संघ की इस यात्रा को पुलिस ने सुखीसेवनिया के पास रोक दिया. जिसके बाद शिक्षक हंगामा करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए और शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. (Teachers protest in Vidisha).
विदिशा से भोपाल तक कर रहे हैं पदयात्रा: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश अध्यापक संघ सरकार के खिलाफ लामबंद है. विदिशा और आसपास के जिलों के अध्यापकों ने अपने मांग के समर्थन में पैदल यात्रा निकाली है. विदिशा से शुरू हुई इस पदयात्रा के माध्यम से भोपाल पहुंचकर शिक्षक अपनी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन देना चाहते हैं. यात्रा का आज चौथा दिन है, लेकिन भोपाल के पास सूखी सेवनिया के पास पुलिस ने इन्हें रोक दिया. इस यात्रा का आज चौथा दिन है. शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल के मुताबिक मांगों के संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ. अब हम सीधे सीएम से बात करना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात: शिक्षकों की मांग है कि उनकी पदोन्नति और क्रमोन्नति का नियम लागू होने के बाद उसका पालन भी किया जाए. पुरानी पेंशन बहाल की जाए. अनुकंपा नियुक्ति लागू की जाए. इसके अलावा कई अन्य मांगें भी शामिल हैं. आजाद अध्यापक संघ के मुताबिक 5 मई को वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से रूबरू कराया जाएगा.