ETV Bharat / city

'MP स्थापना दिवस पर भी कांग्रेस बाज नहीं आ रही, उनकी गालियों का जवाब आज नहीं दूंगा' - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर शिवराज सिंह ने कांग्रेस को लेकर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस भले ही आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर गालियां दे, आरोप-प्रत्यारोप लगाए, लेकिन आज चूंकि मध्यप्रदेश का जन्म हुआ है, इसलिए में गालियां नहीं दूंगा. ना ही कांग्रेस के बारे में कुछ कहूंगा'.

15 नवंबर को MP आएंगे प्रधानमंत्री
15 नवंबर को MP आएंगे प्रधानमंत्री
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:10 PM IST

भोपाल। 15 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आएंगे. इस संबंध में खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने जानकारी दी है. सीएम ने बताया कि मोदी जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होंगे. बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम की तौयारियों को लेकर सीएम शिवराज ने समीक्षा भी की. मीडिया से बातचीत के दौरान शिवराज ने कांग्रेस पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. सीएम ने कहा कि, कांग्रेस भले ही आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर गालियां दे, आरोप-प्रत्यारोप लगाए, लेकिन आज चूंकि मध्यप्रदेश का जन्म हुआ है, इसलिए में गालियां नहीं दूंगा. ना ही कांग्रेस के बारे में कुछ कहूंगा.

15 नवंबर को पीएम मोदी आएंगे MP

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान पार्टी स्तर पर किस तरह के कार्यक्रम करना है, इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को हरी झंडी मिल गई है.

15 नवंबर को MP आएंगे प्रधानमंत्री

PM मोदी देश के लिए ईश्वर का वरदान : शिवराज सिंह
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तारीफों के पुल बांधे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी देश के लिए ईश्वर का वरदान हैं, वे आपदा को अवसर में बदलना जानते हैं. प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया, पर हमने आत्मनिर्भर मप्र के संकल्प को आगे बढ़ाया. इसमें जन-जन की भागीदारी हो, समाज के सभी वर्ग साथ आएं, जैसे कोरोना से जंग में हम सभी साथ आए और सफलता प्राप्त की.

'महंगाई' पर टिका उपचुनाव का रिजल्ट! विशेषज्ञ बोले - नतीजों में दिखेगा बाजार का असर, कम मार्जिन से होगी जीत

कांग्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप
पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेर रहे हैं. उनका कहना है कि एक तरफ किसान आत्महत्या कर रहा है, जनता परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का ढिंढोरा पीट रहे हैं.

भोपाल। 15 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आएंगे. इस संबंध में खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने जानकारी दी है. सीएम ने बताया कि मोदी जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होंगे. बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम की तौयारियों को लेकर सीएम शिवराज ने समीक्षा भी की. मीडिया से बातचीत के दौरान शिवराज ने कांग्रेस पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. सीएम ने कहा कि, कांग्रेस भले ही आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर गालियां दे, आरोप-प्रत्यारोप लगाए, लेकिन आज चूंकि मध्यप्रदेश का जन्म हुआ है, इसलिए में गालियां नहीं दूंगा. ना ही कांग्रेस के बारे में कुछ कहूंगा.

15 नवंबर को पीएम मोदी आएंगे MP

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान पार्टी स्तर पर किस तरह के कार्यक्रम करना है, इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को हरी झंडी मिल गई है.

15 नवंबर को MP आएंगे प्रधानमंत्री

PM मोदी देश के लिए ईश्वर का वरदान : शिवराज सिंह
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तारीफों के पुल बांधे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी देश के लिए ईश्वर का वरदान हैं, वे आपदा को अवसर में बदलना जानते हैं. प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया, पर हमने आत्मनिर्भर मप्र के संकल्प को आगे बढ़ाया. इसमें जन-जन की भागीदारी हो, समाज के सभी वर्ग साथ आएं, जैसे कोरोना से जंग में हम सभी साथ आए और सफलता प्राप्त की.

'महंगाई' पर टिका उपचुनाव का रिजल्ट! विशेषज्ञ बोले - नतीजों में दिखेगा बाजार का असर, कम मार्जिन से होगी जीत

कांग्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप
पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेर रहे हैं. उनका कहना है कि एक तरफ किसान आत्महत्या कर रहा है, जनता परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का ढिंढोरा पीट रहे हैं.

Last Updated : Nov 1, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.