भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार के 5 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आ रहे हैं. इसी दिन पीएम मोदी का जन्मदिन भी है. 17 सितंबर को 15 जिलों से 5 स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया जाएगा. पीएम के जन्मदिन पर ही देश में करीब 7 दशक बाद चीते आने वाले हैं. इन्हें प्रधानमंत्री मोदी कूनो नेशनल पार्क में दाखिल कराएंगे. उधर, बीजेपी ने कई कार्यक्रम की तैयारियां की है.
पीएम के जन्मदिन पर बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को 15 जिलों से स्पेशल तीर्थ दर्शन यात्रा की ट्रेनें रवाना होंगी. पहली ट्रेन भिंड जिले से चलेगी. इसके अलावा डॉ. अंबेडकर नगर महू, रीवा, बुरहानपुर, बालाघाट जिलों से रवाना होगी. यह पांच ट्रेनें अलग-अलग जिलों के करीब 5 हजार बुजुर्ग यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर रवाना होंगी. यह ट्रेन रामेश्वरम, तिरूपति, वैष्णोदेवी, अयोध्या, वाराणसी, तिरूपति का बुजुर्गों को दर्शन कराएंगी.
PM Modi visit MP अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को MP आएंगे पीएम मोदी, चीता प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन
7 दशक बाद अब पीएम के जन्मदिन पर चीते आएंगे: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दिन उनका जन्मदिन भी है. इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा कई जनहितैषी कार्य किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ही 17 सितंबर को मध्यप्रदेश में चीते आएंगे. इन चीतों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कूनो नेशनल पार्क में एंट्री कराएंगे.
ये हैं अन्य प्रोग्राम:
- पीएम के जन्मदिन को बीजेपी ने सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. प्रदेश में इस दिन 25 लाख पौधे रोपे जाएंगे. वृक्षारोपण अभियान युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा.
- प्रदेश भर में मध्य प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और केन्द्र सरकार की योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए 17 सितंबर से अभियान चलाया जाएगा. इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की जिम्मेदारी समूह में मंत्रियों को सौंपी गई है.
- 17 सितंबर को पीएम मोदी श्योपुर के कराहल में महिला स्व सहायता समूह के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
(PM Modi MP Visit) (PM Modi MP Visit on 17 September) (PM Narendra Modi Birthday)