भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लेकर नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. जिसमें मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे. बैठक आज शनिवार शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति भवन में होगी. सीएम शिवराज भोपाल नगर निगम के महापौर शपथ ग्रहण के बाद दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
बैठक में तैयारियों की समीक्षा: बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न को लेकर होने वाली तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. बता दें कि भारत में आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) का आयोजन हो रहा है. केंद्र सरकार ने भी इसको लेकर विशेष इंतजाम किए हैं. पीएम मोदी ने देश वासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील भी की है.
अपडेट जारी...
(Azadi Ka Amrit Mahotsav) (PM Modi calls Meeting) (Shivraj and VD Sharma attend)