ETV Bharat / city

सरकारी आदेश को पलीता: प्रस्ताव पारित होने के तीन साल बाद भी नहीं बनी फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल, भाजपा-कांग्रेस आमने सामने - एमपी हिंदी न्यूज

मध्यप्रदेश में स्वतंत्र फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल का तीन साल बाद भी गठन नहीं हो पाया है. 2019 में कांग्रेस की सरकार में काउंसिल के गठन का प्रस्ताव भी विधानसभा में पारित हुआ था. वहीं, भाजपा के सत्ता में आने पर सीएम शिवराज ने भी गठन की बात की थी. फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने काउंसिल के गठन की मांग की है. इसको लेकर भाजपा कांग्रेस भी आमने सामने आ गई है. (Demand for constitution of physiotherapist council)

Physiotherapist council not formed in MP
एमपी का फिजियोथैरेपिस्ट संघ
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 10:18 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 10:23 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की विधानसभा में तीन साल पहले ही स्वतंत्र फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल का प्रस्ताव पारित हो चुका है. लेकिन अब तक इसे बनाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. 2019 में कांग्रेस की सरकार में काउंसिल का गठन होना था. जब भाजपा की सरकार आई तो खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि गठन किया जा रहा है. अब फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने दोबारा काउंसिल के गठन की मांग की है. इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.

फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने की काउंसिल गठन की मांग

भाजपा-कांग्रेस आमने सामने: एक तरफ जहां भाजपा फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल के गठन किये जाने की बात कह रही है, वहीं कांग्रेस इसमें देरी होने पर सरकार पर कटाक्ष कर रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कहते हैं की प्रक्रिया चल रही है.जबकि कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस काउंसिल का गठन ही नहीं करना चाहती है, इसलिए इसे टाल रही है.

इलाज में अहम भूमिका निभाते हैं फिजियोथेरेपिस्ट : मध्यप्रदेश में सात हजार से अधिक फिजियोथेरेपिस्ट हैं, जो हर जटिल बीमारियों के इलाज में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में इनके रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य प्रक्रियाओं में कई समस्याएं सामने आती हैं. इसे देखते हुए कांग्रेस सरकार ने जुलाई 2019 में अलग से स्वतंत्र फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल के गठन की बात कही थी और इसकी पूरी प्रक्रिया को विधानसभा में भी पारित किया गया था. लेकिन उसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई सत्ता में बीजेपी की सरकार आई .

मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा आरोप- कमलनाथ व दिग्विजय सिंह कांग्रेस के सदस्य नहीं, दोनों नेताओं को ये चुनौती दी

सरकारी आदेश को पलीता: सरकार में आने पर बीजेपी ने फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल के गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की बात कही थी. लेकिन तीन साल का समय गुजर गया लेकिन काउंसिल का गठन नहीं हो पाया है. अब देखना होगा कि फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल का गठन जल्द हो पाता है या नहीं. विधानसभा में पारित प्रस्ताव और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी अधिकारी किस तरह से काम को पलीता लगाते हैं, यह उसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

13 राज्यों में हो चुका है काउंसिल का गठन: मध्य प्रदेश फिजियोथेरेपिस्ट संघ के सदस्य और पदाधिकारी डॉक्टर सुनील पांडे का कहना है कि देश के 13 राज्यों में अलग से फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल का गठन किया गया है. यहां तक कि छत्तीसगढ़ में भी इसका गठन हो गया है. लेकिन मध्यप्रदेश इससे काफी दूर है. अगर इसका गठन होता है तो प्रदेश को अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट मिल पाएंगे.

(Congress targets on shivraj government ) (Physiotherapist council not formed in MP) (Demand for constitution of physiotherapist council)

भोपाल। मध्यप्रदेश की विधानसभा में तीन साल पहले ही स्वतंत्र फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल का प्रस्ताव पारित हो चुका है. लेकिन अब तक इसे बनाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. 2019 में कांग्रेस की सरकार में काउंसिल का गठन होना था. जब भाजपा की सरकार आई तो खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि गठन किया जा रहा है. अब फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने दोबारा काउंसिल के गठन की मांग की है. इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.

फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने की काउंसिल गठन की मांग

भाजपा-कांग्रेस आमने सामने: एक तरफ जहां भाजपा फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल के गठन किये जाने की बात कह रही है, वहीं कांग्रेस इसमें देरी होने पर सरकार पर कटाक्ष कर रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कहते हैं की प्रक्रिया चल रही है.जबकि कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस काउंसिल का गठन ही नहीं करना चाहती है, इसलिए इसे टाल रही है.

इलाज में अहम भूमिका निभाते हैं फिजियोथेरेपिस्ट : मध्यप्रदेश में सात हजार से अधिक फिजियोथेरेपिस्ट हैं, जो हर जटिल बीमारियों के इलाज में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में इनके रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य प्रक्रियाओं में कई समस्याएं सामने आती हैं. इसे देखते हुए कांग्रेस सरकार ने जुलाई 2019 में अलग से स्वतंत्र फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल के गठन की बात कही थी और इसकी पूरी प्रक्रिया को विधानसभा में भी पारित किया गया था. लेकिन उसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई सत्ता में बीजेपी की सरकार आई .

मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा आरोप- कमलनाथ व दिग्विजय सिंह कांग्रेस के सदस्य नहीं, दोनों नेताओं को ये चुनौती दी

सरकारी आदेश को पलीता: सरकार में आने पर बीजेपी ने फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल के गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की बात कही थी. लेकिन तीन साल का समय गुजर गया लेकिन काउंसिल का गठन नहीं हो पाया है. अब देखना होगा कि फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल का गठन जल्द हो पाता है या नहीं. विधानसभा में पारित प्रस्ताव और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी अधिकारी किस तरह से काम को पलीता लगाते हैं, यह उसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

13 राज्यों में हो चुका है काउंसिल का गठन: मध्य प्रदेश फिजियोथेरेपिस्ट संघ के सदस्य और पदाधिकारी डॉक्टर सुनील पांडे का कहना है कि देश के 13 राज्यों में अलग से फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल का गठन किया गया है. यहां तक कि छत्तीसगढ़ में भी इसका गठन हो गया है. लेकिन मध्यप्रदेश इससे काफी दूर है. अगर इसका गठन होता है तो प्रदेश को अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट मिल पाएंगे.

(Congress targets on shivraj government ) (Physiotherapist council not formed in MP) (Demand for constitution of physiotherapist council)

Last Updated : Apr 3, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.