भोपाल। भोपाल की रहने वाली अमृता त्रिपाठी साउथ कोरिया में होने वाली मिसेस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.(MRS Universe 2022 Contest in Korea) 22 जून से 1 जुलाई तक होने वाली इस प्रतियोगिता को साउथ कोरिया के सियोल में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अमृता भी हिरसा लेंगी. , आइए जानते हैं अमृता की पूरी कहानी-
ऐसे शुरू हुई कहानी: साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में मिसेस यूनिवर्स प्रतियोगिता होने जा रही है, 22 जून से यह प्रतियोगिता शुरू होगी जो 1 जुलाई तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में भोपाल की रहने वाली अमृता त्रिपाठी भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. अमृता बताती हैं कि "लॉकडाउन के समय जब हर जगह सभी घर पर मौजूद थे, तो मैंने भी एक ऑनलाइन ऑडिशन को देखा था, जो मिसेस इंडिया के लिए था. ऐसे में मैंने भी इसका ऑनलाइन ऑडिशन दिया और दो राउंड क्लियर करने के बाद फाइनल राउंड में पहुंची, जहां मुझे मिसेस मिडिल ईस्ट एशिया का खिताब मिला. इसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा."
बेटे के सपने को किया पूरा: 33 साल की अमृता एक बेटे की मां है, वह बताती हैं कि लॉकडाउन के समय उनका बेटा बार-बार प्रश्न करता था कि मम्मी कुछ करती क्यों नहीं, ऐसे में वह अपने बेटे की सपने को पूरा करना चाहती थीं और उसके लिए उन्हें यह प्लेटफार्म मिला. अमृता बताती हैं कि "कॉलेज करने के बाद मैंने फिजियोथैरेपी में ग्रेजुएशन किया था, लेकिन उसके बाद मेरी शादी हो गई और पढ़ाई छूट गई. शादी के बाद मैं भी आम महिलाओं की तरह पति और परिवार के साथ ही रही और उन पर डिपेंड हो गई, लेकिन मैंने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया और इस मुकाम को पाने के लिए मेहनत शुरू की." अमृता बताती हैं कि "शादी के बाद मेरा बेटा बड़ा होने लगा था तो 5 साल के गैप के बाद मैंने फिर से पढ़ाई शुरू की, 2014 में हॉस्पिटल मैनेजमेंट से एमबीए की पढ़ाई की और फाइनल सेमेस्टर में टॉप किया."
साड़ी में प्रेजेंटेशन देंगी अमृता: अमृता बतातीं हैं कि "मेरा सपना भारत के लिए क्राउन लाने का है, ऐसे में मैं अपने परिवार और बेटे के सपने को पूरा करुंगी." खास बात ये है कि अमृता ने इस प्रतियोगिता के लिए साड़ी को चुना है, वह साड़ी में ही अपना प्रेजेंटेशन देंगी. बता दें कि इस साड़ी को भोपाल के डिजाइनर्स ने चुना है.