भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार लगातार टलता जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत समेत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे के बाद भी अब तक साफ नहीं हो पाया कि मंत्रिमंडल में कौन शामिल हो रहा है और कौन नहीं. साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार कब होना है, इस पर भी संशय बना हुआ है. बीजेपी में चल रहे रस्साकसी पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने हमला बोलते हुए कहा है कि, 'बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है, खरीद-फरोख्त में शामिल नेताओं को बीजेपी में महत्व दिया जा रहा है. 20 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र के बाद परिस्थितियां बदलेंगी'.
वहीं शर्मा ने कहा, 'बीजेपी में फिलहाल उथल-पुथल चल रही है. बीजेपी का सिर्फ एक ही मकसद है, पावर में आना. जनता की कोई फिक्र नहीं है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है'. पीसी शर्मा ने दावा किया कि, 'कांग्रेस की फिर से सत्ता में वापसी होगी, इसमें समय लगेगा, क्योंकि ये चुनी हुई सरकार नहीं खरीदी हुई है'.