भोपाल। पित्र पक्ष की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु तर्पण के लिए गया जाते हैं. पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण लोग गया तीर्थ नहीं जा पा रहे थे, जिसमें कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना के समय अपने परिजनों को खो दिया और वह उनका तर्पण करने के लिए नहीं जा पाए. ऐसे में भोपाल मंडल द्वारा भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गया के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 14 सितंबर से दोनों तरफ से चालू हो जाएगी. (special train run bhopal to Gaya)
श्राद्ध पक्ष में यात्रियों की सुविधा के चलेगी विशेष ट्रेन: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गया के लिए 14 सितंबर को विशेष ट्रेन रवाना होगी. वहीं गया स्टेशन से पहली ट्रेन सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन के लिए चलेगी, जो दूसरे दिन पहुंचेगी. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दूसरी विशेष ट्रेन 14 सितंबर को गया के लिए रवाना होगी. इस तरह दोनों स्टेशनों के बीच विशेष ट्रेन छह ट्रिप चक्कर लगाएगी. (bhopal to Gaya special train run from September 14)
जानें स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज: रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष विशेष ट्रेन 12, 17 व 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे चलकर, अगले दिन सुबह 7.05 बजे बीना और सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. जबकि रानी कमलापति से विशेष ट्रेन 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष एक्सप्रेस नौ सितंबर को रवाना हो चुकी है. अब 14, 19 व 24 सितंबर को रवाना होगी. यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में गुजरते समय विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी, आन सोन व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. (Bhopal Gaya Special Train)