ETV Bharat / city

MP local Elections: अंतिम चरण में बंपर वोटिंग से भाजपा में खुशी, आज से घोषित होंगे पंचायत चुनाव के नतीजे, नेताओं की धड़कन बढ़ी - एमपी पंचायत चुनाव 2022

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 72% मतदान हुआ. भारी मतदान से भाजपा नेताओं के चेहरे खिल गये हैं. वहीं, आज से पंचायत चुनाव के नतीजे भी घोषित किये जा रहे हैं, जबकि 17 जुलाई को 11 नगर निगम सहित नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव परिणाम आएंगे. (MP local Elections)

Panchayat Election results from today BJP happy with last phase local bodies election voting
आज से घोषित होंगे पंचायत चुनाव के नतीजे
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 10:31 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में बंपर वोटिंग हुई. मतदाताओं ने 43 जिलों में पांच नगर निगम रतलाम, मुरैना, देवास, रीवा और कटनी, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में बंपर मतदान किया. दूसरे चरण में 72% मतदान हुआ सबसे ज्यादा नीमच में 85%, वहीं मुरैना में 55% वोटिंग हुई.

नेताओं की धड़कनें बढ़ी, आज से आएंगे नतीजे : मध्य प्रदेश में इस महीने गांव और शहर की सरकार का गठन हो जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आज से अलग-अलग तारीखों को नतीजे घोषित किये जायेंगे. सरपंच ,पंच ,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पर जीत हासिल करने वालों के चुनाव परिणाम 14 और 15 जुलाई को आएंगे. इसके बाद 17 जुलाई को 11 नगर निगम सहित नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव परिणाम आएंगे, जिसकी वोटिंग 6 जुलाई को हुई थी. कल 13 जुलाई को हुई वोटिंग के परिणाम 20 जुलाई को घोषित होंगे.

MP Panchayat Election Result: गांव में किसकी बनेगी सरकार? आज हो जाएगा साफ, 25 जिलों में भाजपा को बढ़त

नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर : भाजपा कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों की जोड़-तोड़ शुरू हो गई है. गुरुवार को जिलों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के पदों के निर्वाचन का आधिकारिक ऐलान होगा, तो वहीं शुक्रवार से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जोर आजमाइश तेज हो जाएगी. इसमें विधायकों की साख दांव पर है. तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 875 ,जनपद पंचायत सदस्य के 6,771 और 22,921 सरपंच के पदों के लिए मतदान कराने के बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना कराई जा चुकी है. इन मतों के टेबुलेशन का काम विकासखंड और जिला स्तर पर होना है. (MP Local Bodies Election 72 percent voting )(MP Local Bodies Election 2022)(MP Panchayat Election 2022)

भोपाल। मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में बंपर वोटिंग हुई. मतदाताओं ने 43 जिलों में पांच नगर निगम रतलाम, मुरैना, देवास, रीवा और कटनी, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में बंपर मतदान किया. दूसरे चरण में 72% मतदान हुआ सबसे ज्यादा नीमच में 85%, वहीं मुरैना में 55% वोटिंग हुई.

नेताओं की धड़कनें बढ़ी, आज से आएंगे नतीजे : मध्य प्रदेश में इस महीने गांव और शहर की सरकार का गठन हो जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आज से अलग-अलग तारीखों को नतीजे घोषित किये जायेंगे. सरपंच ,पंच ,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पर जीत हासिल करने वालों के चुनाव परिणाम 14 और 15 जुलाई को आएंगे. इसके बाद 17 जुलाई को 11 नगर निगम सहित नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव परिणाम आएंगे, जिसकी वोटिंग 6 जुलाई को हुई थी. कल 13 जुलाई को हुई वोटिंग के परिणाम 20 जुलाई को घोषित होंगे.

MP Panchayat Election Result: गांव में किसकी बनेगी सरकार? आज हो जाएगा साफ, 25 जिलों में भाजपा को बढ़त

नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर : भाजपा कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों की जोड़-तोड़ शुरू हो गई है. गुरुवार को जिलों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के पदों के निर्वाचन का आधिकारिक ऐलान होगा, तो वहीं शुक्रवार से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जोर आजमाइश तेज हो जाएगी. इसमें विधायकों की साख दांव पर है. तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 875 ,जनपद पंचायत सदस्य के 6,771 और 22,921 सरपंच के पदों के लिए मतदान कराने के बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना कराई जा चुकी है. इन मतों के टेबुलेशन का काम विकासखंड और जिला स्तर पर होना है. (MP Local Bodies Election 72 percent voting )(MP Local Bodies Election 2022)(MP Panchayat Election 2022)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.