हैदराबाद। आज की तारीख 22 फरवरी 2022 को एक दुर्लभ तारीख मानी जा रही है, क्योंकि ये सिर्फ एक पैलिंड्रोम ही नहीं बल्कि एक एंबिग्राम भी है. अगर आप गौर करेंगे तो इसे संख्यात्मक रूप से 22/02/2022 लिखा जा सकता है, इसलिए यह एक पेलींड्रोम डेट्स (Palindrome Date) है, यह एक एंबिग्राम (Ambigram) भी है क्योंकि इसे उल्टा करने पर एक ही जैसी दिखेगी. ये दुर्लभ तिथि मंगलवार को पड़ी है इसे लोग इसे टूज्डे यानी 'Twosday' भी कहते हैं.
पैलिंड्रोम और एंबिग्राम ब्रिटिश तिथि प्रारूप के लिए काम करते
अगर हम आज की तारीख, 22022022 से स्लैश अंक हटा दें, तो हम देखेंगे कि इसमें केवल दो अंक हैं- 0 और 2. पैलिंड्रोम और एंबिग्राम ब्रिटिश तिथि प्रारूप (DD-MM-YYYY) के लिए काम करते हैं, लेकिन यूएस तारीख 22 फरवरी 2022 के लिए प्रारूप (MM-DD-YYYY) के लिए नहीं काम करते हैं. वहीं, इस तारीख में 2 का खास संयोग बन रहा है और माना जा रहा है कि यह आखिरी महीना है, जब 2 का संयोग बैठ रहा है. इस महीने के बाद ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिलेगा.
न्यूमेरॉलॉजी के हिसाब से आज के दिन का है खास महत्व
अगर न्यूमेरॉलॉजी के हिसाब से देखें तो 222 सिक्वेंस को एंजेल नंबर्स माना जाता है और 2 नंबर को रिलेशनशिप, पार्टनरशिप का नंबर भी माना जाता है. पैलिंड्रोम दिन केवल प्रत्येक सहस्राब्दी की पहली कुछ शताब्दियों में होते हैं. 2001 में 21 वीं सदी का पहला पलिंड्रोम दिन पड़ा था.
Love Horoscope: नए लोगों को कर सकते हैं इम्प्रेस, अविवाहितों को मिल सकते हैं लव पार्टनर्स
इस शताब्दी में 29 पलिंड्रोम दिन
न्यूमेरॉलॉजी के जानकारों के मुताबिक "MM-DD-YYYY के फॉर्मेट में वर्तमान सहस्राब्दी (1 जनवरी 2001 से 31 दिसंबर, 3000) में 36 पलिंड्रोम दिनों में से पहला 10 फरवरी 2001 (10-02-2001) को था और ऐसा अंतिम दिन लीप डे पर होगा, जो 29 फरवरी 2092 (29-02-2092) है. DD-MM-YYYY प्रारूप को ध्यान में रखते हुए, वर्तमान शताब्दी में 29 पलिंड्रोम दिन हैं.