ETV Bharat / city

महंगाई बिगाड़ देगी आपकी थाली का जायका, त्योहारों के सीजन में आसमान छूने लगे प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों के दाम - त्योहारों के सीजन में आसमान छूने लगे प्याज के दाम

त्योहारों का सीजन आते ही एक बार फिर प्याज और टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं. प्याज एक बार फिर आम आदमी को रुलाने की तैयारी में नजर आ रहा है. मंडियों में बाहर से प्याज की आवक कम होने और लोकल मार्केट से सप्लाई पूरी न होने के चक्कर में प्याज, टमाटर और दूसरी सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं.

onion-and-tomato-prices-goes-rise-
महंगाई बिगाड़ देगी आपकी थाली का जायका
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:17 PM IST

भोपाल/ इंदौर/ ग्वालियर. पेट्रोल और डीजल की महंगाई तो छोड़िए जनाब अब प्याज, टमाटर सहित हरी सब्जियों की बढ़े हुए दाम भी आपके खाने के निवाले को बेस्वाद कर सकते हैं. त्योहारों का सीजन आते ही एक बार फिर प्याज और टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं. प्याज एक बार फिर आम आदमी को रुलाने की तैयारी में नजर आ रहा है. मंडियों में बाहर से प्याज की आवक कम होने और लोकल मार्केट से सप्लाई पूरी न होने के चक्कर में प्याज, टमाटर और दूसरी सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं. खुले मार्केट में प्याज के दाम के 45 से 50 रुपए तक पहुंच चुके हैं वहीं बीते चार पांच दिनों में टमाटर के दाम भी 50 रुपए प्रतिकिलो तक बढ़ चुके हैं.

पेट्रोल-डीजल के बाद अब सब्जियों के दामों में लगी आग
प्रदेश के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम में भी आग लगी हुई है. प्याज और टमाटर के भाव अब पहुंच से बाहर जाने को तैयार हैं. यूं तो सब्जी को ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें प्याज का तड़का लगाना जरूरी होता है, लेकिन प्याज की बढ़ती कीमतें आपके जायके को खराब कर सकती हैं. प्याज के साथ टमाटर के रेट भी दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं. इतना ही नहीं हरी सब्जियों के दाम में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है जिसने आम लोगों का बजट ही नहीं उनकी थाली का जायका भी बिगाड़ दिया है.

ये हैं खुले बाजार में सब्जियों के दाम
प्रदेश की खेरीज मार्केट में सब्जियों के दाम के बात करें तो जल्द ही कई सब्जियां आपकी पहुंच से बाहर हो सकती है. व्यापारियों की मानें तो चार-पांच दिन पहले टमाटर का रेट जहां ₹25 प्रति किलो था लेकिन अचानक से ही अब यह ₹50 प्रति किलो हो गया है. इसी तरह भोपाल में प्याज के रेट -थोक में प्याज 25 से ₹30 किलो -फुटकर में ₹40 किलो हो चुके हैं. इसके अलावा

प्रदेश की मंडियों में यह हैं प्याज के दाम

जिला सब्जी का नामकीमत खेरीजकीमत थोक
भोपालप्याज30 रु/ किलो25 रु/ किलो
रतलाम/जावरा प्याज35 रु/ किलो30 रु/ किलो
जबलपुरप्याज 40 रु/ किलो 35 रु/ किलो
छिंदवाडाप्याज 35 रु/ किलो 30 रु/ किलो
सागर प्याज40 रु/ किलो35 रु/ किलो
शहडोलप्याज35 रु/ किलो30 रु/ किलो

टमाटर सहित अन्य सब्जियों की कीमत भी बढ़ी

जिलासब्जीसब्जीसब्जीसब्जीसब्जीसब्जीसब्जीसब्जीसब्जी
भोपालआलू 10 से 12भिंडी 8 से 10 मिर्ची15रूटमाटर ₹30फूलगोभी 20 से 25शिमला मिर्च ₹80बैंगन 20 से 25करेला 30 से 35 कद्दू ₹10
जबलपुरआलू18 से 20टमाटर 40-े 50धनिया 80-100अदरक 30 से 35बरबटी 20

भिंडी 20

लौकी 15

मिर्ची 25 बैंगन 30 से 32
छिंदवाडाआलू 20 रुपए किलोटमाटर 30 रुपए किलोहरा धनिया 80 रुपए किलोप्याज 30 रुपए किलो
भिंडआलू- 20प्याज़- 50टमाटर- 70बैंगन- 40गोभी- 50हरा धनिया- 200हरी मिर्च- 40लौकी-20भिंडी- 40
सागरटमाटर- 80 से 100करेला- 40 से 50भिंडी- 30 से 45लौकी - 30 से 40शिमला मिर्च 50 से 60परवल- 70 से 80आलू - 20 से 25प्याज़- 30 से 40भिंडी - ₹40 प्रति किलो

इसलिए बढ़ रहे दाम
सवाल यह है कि त्योहारों के सीजन में सब्जियों के दाम अचानक इतनी तेजी में बढ़ रहे हैं. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने कुछ बड़े सब्जी व्यापारियों से बात की. सब्जी कारोबारी अमित गुप्ता ने बताया कि टमाटर के दाम इसलिए बढ़ गए हैं क्योंकि बाहर से नए माल की आवक नहीं हो रही है. लोकल माल से फिलहाल काम चलाया जा रहा है. अमित बताते हैं कि इसे इस तरह समझिए डिमांड 500 क्रेट की है और लोकल माल 200 क्रेट ही मिल पा रहा है. ऐसे में रेट बढ़ना तय है.

प्याज के रेट में भी इसी वजह से आग लगी हुई है. अमित बताते हैं कि नए प्याज की आवक कम है, और पुराने प्याज का स्टॉक भी धीरे धीरे कम हो रहा है इसलिए प्याज के दाम कुछ ज्यादा बढ़ गए हैं. प्याज के दाम नए प्याज का स्टॉक आने के बाद ही कम हो सकेंगे. दूसरी हरी सब्जियों के दाम बढ़ने की बात करें तो लोकल से जो सब्जियां मिल रही हैं. उसी पर पूरा बाजार डिपेंडेंट है. अमित बताते हैं कि दाम बढ़ने का सीधा फंडा यह है कि डिमांड के बराबर सप्लाई नहीं होती तो दाम बढ़ेंगे ही.

महंगा भाड़ा और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ा

सब्जी व्यापारियों के मुताबिक ट्रांसपोर्टेशन भी एक बड़ा फैक्टर है. क्योंकि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हुए हैं तो माल ढुलाई का भाड़ा भी ज्यादा लग रहा है. ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने की वजह से छोटे व्यापारी अपना माल लेकर मंडियों में नहीं आ पा रहे. बाहर से गाड़ियां भी कम आ रही हैंं. सीजन खत्म होने पर बाहर से माल आना भी धीरे-धीरे कम हो जाता है. यही सब वजह है जिनसे नई आवक तक प्याज, टमाटर सहित दूसरी हरी सब्जियों के दाम बढ़े रहेंगे.


लोगों ने कहा सब्जियों के दाम कर रहे जेब ढीली
प्याज टमाटर और दूसरी अन्य सब्जियों के बढ़े हुए दामों को लेकर लोग भी काफी परेशान दिखाई दिए. जब हमने आम लोगों से बात की तो उनका कहना था कि इन दिनों सब्जियों के बढ़े हुए दाम उनकी जेब ढ़ीली कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो प्याज खरीदना बंद कर दिया है. जिस तरह टमाटर के दाम बढ़े हैं उसकी खपत भी घरों में कम कर दी है. हरी सब्जियों की खपत भी कम कर दी है. लोगों का कहना है कि कोरोना काल ने पहले ही उन्हें तोड़ कर रख दिया है ऊपर से पेट्रोल, डीजल, खाने के तेल के दाम भी उनका तेल निकाले दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि महंगाई चरम है. घर चलाना मुश्किल हो रहा है इसलिए उन्हें अपने घरेलू बजट में कुछ तो कटौती करनी ही होगी।

फलों के दाम में विशेष फर्क नहीं
फलों के दाम को लेकर जब हमने फल व्यापारी अशोक कुमार गुप्ता से बात की तो उनका कहना था कि इस बार फलों के दाम में कोई ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है जिस रेट से वो पहले फल बेच रहे थे वही दाम पर नवरात्र में भी बेच रहे हैं।

सेव-80 से ₹100 प्रति किलो

अनार- 100 से ₹120 प्रति किलो

संतरा - 50 से ₹60 प्रति किलो

केला - 40 से ₹50 प्रति किलो दर्जन बिक रहा है.

दिल्ली की मंडियों में भी बढ़े प्याज, टमाटर के दाम
दिल्ली की मंडियों में टमाटर और प्याज के भाव में बड़ी तेजी देखी जा रही है. महंगाई दर भले घटी है, लेकिन सब्जियों की खुदरा रेट तेजी से बढ़ी है. दिल्ली में कर्नाटक और महाराष्ट्र से दिल्ली में टमाटर और प्याज की सप्लाई होती है, लेकिन दूसरे राज्यों में हुई भारी बारिश के चलते सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है. इसके अलावा डीजल की बढ़ती महंगाई ने भी सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं.

भोपाल/ इंदौर/ ग्वालियर. पेट्रोल और डीजल की महंगाई तो छोड़िए जनाब अब प्याज, टमाटर सहित हरी सब्जियों की बढ़े हुए दाम भी आपके खाने के निवाले को बेस्वाद कर सकते हैं. त्योहारों का सीजन आते ही एक बार फिर प्याज और टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं. प्याज एक बार फिर आम आदमी को रुलाने की तैयारी में नजर आ रहा है. मंडियों में बाहर से प्याज की आवक कम होने और लोकल मार्केट से सप्लाई पूरी न होने के चक्कर में प्याज, टमाटर और दूसरी सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं. खुले मार्केट में प्याज के दाम के 45 से 50 रुपए तक पहुंच चुके हैं वहीं बीते चार पांच दिनों में टमाटर के दाम भी 50 रुपए प्रतिकिलो तक बढ़ चुके हैं.

पेट्रोल-डीजल के बाद अब सब्जियों के दामों में लगी आग
प्रदेश के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम में भी आग लगी हुई है. प्याज और टमाटर के भाव अब पहुंच से बाहर जाने को तैयार हैं. यूं तो सब्जी को ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें प्याज का तड़का लगाना जरूरी होता है, लेकिन प्याज की बढ़ती कीमतें आपके जायके को खराब कर सकती हैं. प्याज के साथ टमाटर के रेट भी दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं. इतना ही नहीं हरी सब्जियों के दाम में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है जिसने आम लोगों का बजट ही नहीं उनकी थाली का जायका भी बिगाड़ दिया है.

ये हैं खुले बाजार में सब्जियों के दाम
प्रदेश की खेरीज मार्केट में सब्जियों के दाम के बात करें तो जल्द ही कई सब्जियां आपकी पहुंच से बाहर हो सकती है. व्यापारियों की मानें तो चार-पांच दिन पहले टमाटर का रेट जहां ₹25 प्रति किलो था लेकिन अचानक से ही अब यह ₹50 प्रति किलो हो गया है. इसी तरह भोपाल में प्याज के रेट -थोक में प्याज 25 से ₹30 किलो -फुटकर में ₹40 किलो हो चुके हैं. इसके अलावा

प्रदेश की मंडियों में यह हैं प्याज के दाम

जिला सब्जी का नामकीमत खेरीजकीमत थोक
भोपालप्याज30 रु/ किलो25 रु/ किलो
रतलाम/जावरा प्याज35 रु/ किलो30 रु/ किलो
जबलपुरप्याज 40 रु/ किलो 35 रु/ किलो
छिंदवाडाप्याज 35 रु/ किलो 30 रु/ किलो
सागर प्याज40 रु/ किलो35 रु/ किलो
शहडोलप्याज35 रु/ किलो30 रु/ किलो

टमाटर सहित अन्य सब्जियों की कीमत भी बढ़ी

जिलासब्जीसब्जीसब्जीसब्जीसब्जीसब्जीसब्जीसब्जीसब्जी
भोपालआलू 10 से 12भिंडी 8 से 10 मिर्ची15रूटमाटर ₹30फूलगोभी 20 से 25शिमला मिर्च ₹80बैंगन 20 से 25करेला 30 से 35 कद्दू ₹10
जबलपुरआलू18 से 20टमाटर 40-े 50धनिया 80-100अदरक 30 से 35बरबटी 20

भिंडी 20

लौकी 15

मिर्ची 25 बैंगन 30 से 32
छिंदवाडाआलू 20 रुपए किलोटमाटर 30 रुपए किलोहरा धनिया 80 रुपए किलोप्याज 30 रुपए किलो
भिंडआलू- 20प्याज़- 50टमाटर- 70बैंगन- 40गोभी- 50हरा धनिया- 200हरी मिर्च- 40लौकी-20भिंडी- 40
सागरटमाटर- 80 से 100करेला- 40 से 50भिंडी- 30 से 45लौकी - 30 से 40शिमला मिर्च 50 से 60परवल- 70 से 80आलू - 20 से 25प्याज़- 30 से 40भिंडी - ₹40 प्रति किलो

इसलिए बढ़ रहे दाम
सवाल यह है कि त्योहारों के सीजन में सब्जियों के दाम अचानक इतनी तेजी में बढ़ रहे हैं. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने कुछ बड़े सब्जी व्यापारियों से बात की. सब्जी कारोबारी अमित गुप्ता ने बताया कि टमाटर के दाम इसलिए बढ़ गए हैं क्योंकि बाहर से नए माल की आवक नहीं हो रही है. लोकल माल से फिलहाल काम चलाया जा रहा है. अमित बताते हैं कि इसे इस तरह समझिए डिमांड 500 क्रेट की है और लोकल माल 200 क्रेट ही मिल पा रहा है. ऐसे में रेट बढ़ना तय है.

प्याज के रेट में भी इसी वजह से आग लगी हुई है. अमित बताते हैं कि नए प्याज की आवक कम है, और पुराने प्याज का स्टॉक भी धीरे धीरे कम हो रहा है इसलिए प्याज के दाम कुछ ज्यादा बढ़ गए हैं. प्याज के दाम नए प्याज का स्टॉक आने के बाद ही कम हो सकेंगे. दूसरी हरी सब्जियों के दाम बढ़ने की बात करें तो लोकल से जो सब्जियां मिल रही हैं. उसी पर पूरा बाजार डिपेंडेंट है. अमित बताते हैं कि दाम बढ़ने का सीधा फंडा यह है कि डिमांड के बराबर सप्लाई नहीं होती तो दाम बढ़ेंगे ही.

महंगा भाड़ा और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ा

सब्जी व्यापारियों के मुताबिक ट्रांसपोर्टेशन भी एक बड़ा फैक्टर है. क्योंकि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हुए हैं तो माल ढुलाई का भाड़ा भी ज्यादा लग रहा है. ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने की वजह से छोटे व्यापारी अपना माल लेकर मंडियों में नहीं आ पा रहे. बाहर से गाड़ियां भी कम आ रही हैंं. सीजन खत्म होने पर बाहर से माल आना भी धीरे-धीरे कम हो जाता है. यही सब वजह है जिनसे नई आवक तक प्याज, टमाटर सहित दूसरी हरी सब्जियों के दाम बढ़े रहेंगे.


लोगों ने कहा सब्जियों के दाम कर रहे जेब ढीली
प्याज टमाटर और दूसरी अन्य सब्जियों के बढ़े हुए दामों को लेकर लोग भी काफी परेशान दिखाई दिए. जब हमने आम लोगों से बात की तो उनका कहना था कि इन दिनों सब्जियों के बढ़े हुए दाम उनकी जेब ढ़ीली कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो प्याज खरीदना बंद कर दिया है. जिस तरह टमाटर के दाम बढ़े हैं उसकी खपत भी घरों में कम कर दी है. हरी सब्जियों की खपत भी कम कर दी है. लोगों का कहना है कि कोरोना काल ने पहले ही उन्हें तोड़ कर रख दिया है ऊपर से पेट्रोल, डीजल, खाने के तेल के दाम भी उनका तेल निकाले दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि महंगाई चरम है. घर चलाना मुश्किल हो रहा है इसलिए उन्हें अपने घरेलू बजट में कुछ तो कटौती करनी ही होगी।

फलों के दाम में विशेष फर्क नहीं
फलों के दाम को लेकर जब हमने फल व्यापारी अशोक कुमार गुप्ता से बात की तो उनका कहना था कि इस बार फलों के दाम में कोई ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है जिस रेट से वो पहले फल बेच रहे थे वही दाम पर नवरात्र में भी बेच रहे हैं।

सेव-80 से ₹100 प्रति किलो

अनार- 100 से ₹120 प्रति किलो

संतरा - 50 से ₹60 प्रति किलो

केला - 40 से ₹50 प्रति किलो दर्जन बिक रहा है.

दिल्ली की मंडियों में भी बढ़े प्याज, टमाटर के दाम
दिल्ली की मंडियों में टमाटर और प्याज के भाव में बड़ी तेजी देखी जा रही है. महंगाई दर भले घटी है, लेकिन सब्जियों की खुदरा रेट तेजी से बढ़ी है. दिल्ली में कर्नाटक और महाराष्ट्र से दिल्ली में टमाटर और प्याज की सप्लाई होती है, लेकिन दूसरे राज्यों में हुई भारी बारिश के चलते सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है. इसके अलावा डीजल की बढ़ती महंगाई ने भी सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.