भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला दिवस पर भोपाल में (cm shivraj flag off 100 nirbhaya bikes) स्मार्ट सिटी पार्क से 'ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क' की शुरुआत की. सीएम ने महिला पुलिसकर्मियों को 100 निर्भया बाईक्स देते हुए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम ने कहा- प्रदेश में 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है. जिसपर सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर महिलाओं की मदद की जा सकेगी. सीएम ने कहा कि इसके लिए आने वाले दिनों में 600 वाहन उपलब्ध करा जाएंगे.
100 वाहनों को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी पार्क से ‘ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क’ की पुलिस कर्मियों के 100 वाहनों को फ्लैग ऑफ किया. इन महिला सुरक्षाकर्मियों को सौंपे गए वाहनों को 'निर्भया बाइक्स' का नाम दिया गया है. सीएम ने बताया कि फिलहाल 100 वाहन महिला पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं जिन्हें अगले चरण में बढ़ाकर 600 तक किया जाएगा.
700 थानों में बनाई गई महिला डेस्क
CM ने इस मौके पर महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि- हमारी बेटियां सशक्त हैं, हर क्षेत्र में सक्षम हैं और आगे बढ़ रही हैं. पुलिस सेवा में भी बेटियों ने सफलता हासिल की है. CM ने कहा कि प्रदेश के 700 थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. महिला पुलिसकर्मियों के लिए थानों में स्कूटी की व्यवस्था की गई है. जिससे महिला पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सकेंगी. खास बात यह है थी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम की सिक्युरिटी भी महिला सुरक्षाकर्मी ही संभाल रही हैं. इसकी तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी बेटियों अपनी क्षमता का हर क्षेत्र में प्रदर्शन कर रही हैं और समाज को यह संदेश दे रही हैं कि बेटियां सशक्त और सक्षम हैं।’