ETV Bharat / city

नीमच विवाद पर राजनीति तेज, दिग्विजय ने उठाए सवाल तो, रामेश्वर शर्मा ने जवाब देते हुए कहा 'आप क्यों हर जगह जज बन जाते हो'

शहर के कचहरी एरिया में एक दरगाह के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. फिलहाल यहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और इलाके में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं. दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार के सवाल करते हुए ट्वीट किए हैं. (neemuch violence)

author img

By

Published : May 17, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 12:17 PM IST

neemuch violence update
नीमच विवाद पर दिग्विजय ने उठाए सवाल

नीमच। शहर के कचहरी एरिया में एक दरगाह के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. फिलहाल यहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और इलाके में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं. घटना के दौरान सोमवार शाम बजे के करीब दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. जिससे बाद पथराव और आगजनी भी हुई. उपद्रवियों ने कुछ बाईक्स को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. विवाद और न बढ़े इसके लिए एक तरफ जहां नीमच सिटी में धारा 144 लगा दी है वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार के सवाल करते हुए ट्वीट किए हैं. (neemuch violence)

  • मैंने ज़िला प्रशासन से कुछ प्रश्न किये
    प्रश्न १- “क्या हनुमान जी की मूर्ति स्थापना करने की प्रशासन से स्वीकृति ली गई?
    उत्तर मिला - जी नहीं।
    प्रश्न २- क्या जिस स्थान पर मूर्ति स्थापित की गई वह भूमि निजी है या शासकीय?
    उत्तर मिला- शासकीय।
    2/n

    @CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/T8WRini0hE

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • प्रश्न ४- पत्थरबाज़ी करने वाले कौन थे?
    उत्तर मिला- दोनों तरफ़ के थे।
    प्रश्न ५- क्या दोनों तरफ़ के लोगों पर कार्रवाई हुई या होगी?
    उत्तर मिला - CCTV पर देख कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।
    प्रश्न ६- क्या मस्जिद जलाई गई?
    उत्तर मिला- कुछ हिस्सों में आग लगी है।
    4/n

    pic.twitter.com/k0EzK6Fbia

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह है पूरा मामला
- शहर के पुरानी कचहरी इलाके में करीब पांच हजार वर्ग फीट जमीन पर एक दरगाह है.
- बताया जा रहा है कि ये जमीन सरकारी है.
- सोमवार शाम करीब 5 बजे इसी जमीन से लगी जमीन पर कुछ लोग हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करना चाहते थे.
- इस पर दरगाह में मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई. जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई.
- रात करीब 8 बजे के बाद विवाद बढ़ गया और दोनों समुदाय के लोग मौके पर इकट्‌ठा हो गए.
- पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों को समझाइश देने के लिए कंट्रोल रूम में बुलाया, लेकिन इसी दौरान यहां पत्थरबाजी शुरू हो गई.
- इस दौरान उपद्रवियों ने एक बाइक को भी आग लगा दी.
- घटना की सूचना मिलने के बाद भारी मात्रा में पुलिसबल मौके पर पहुंचा. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.
-फिलहाल यहां धारा 144 लगा दी गई है. शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात है. पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है.
- SP ने बताया कि "ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में 5 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स और वज्र वाहन की तैनाती भी की गई है.

  • जिसपर मस्जिद बनी है क्या वो जमीन आपने उन्हें खरीद कर दी है ।

    हनुमान जी का मंदिर बन रहा है तो आपको और मुसलमानों को क्या आपत्ति ?

    मस्जिद में आग लगी, लगायी या खुद लगाई गई यह पुलिस की जांच का विषय है, आप "जज" क्यों बन रहे है ? @digvijaya_28 https://t.co/t9OpVCsR1W

    — Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामले में राजनीति भी तेज: नीमच की घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन से कुछ सवाल पूछे हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि- मैंने ज़िला प्रशासन से कुछ प्रश्न किये हैं प्रश्न १- “क्या हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के लिए प्रशासन से स्वीकृति ली गई? उत्तर मिला - जी नहीं. प्रश्न २- क्या जिस स्थान पर मूर्ति स्थापित की गई वह भूमि निजी है या शासकीय? उत्तर मिला- शासकीय.

neemuch violence update
नीमच विवाद पर दिग्विजय ने उठाए सवाल
neemuch violence update
नीमच विवाद पर दिग्विजय ने उठाए सवाल

आप क्यों जज बन रहे हैं-रामेश्वर शर्मा: दिग्विजय सिंह के ट्वीट का बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जवाब देते हुए कहा है कि आप क्यों जज बन रहे हैं. ट्वीट करते हुए रामेश्वर शर्मा ने लिखा है कि-जिस जमीन पर मस्जिद बनी है क्या वो जमीन आपने उन्हें खरीद कर दी है. हनुमान जी का मंदिर बन रहा है तो आपको और मुसलमानों को क्या आपत्ति ? मस्जिद में आग लगी, लगायी या खुद लगाई गई यह पुलिस की जांच का विषय है, आप "जज" क्यों बन रहे है ? दोनों ही नेताओं ने इसके साथ मस्जिद में आग लगने की घटना का वीडियो भी ट्वीट किया है.

नीमच। शहर के कचहरी एरिया में एक दरगाह के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. फिलहाल यहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और इलाके में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं. घटना के दौरान सोमवार शाम बजे के करीब दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. जिससे बाद पथराव और आगजनी भी हुई. उपद्रवियों ने कुछ बाईक्स को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. विवाद और न बढ़े इसके लिए एक तरफ जहां नीमच सिटी में धारा 144 लगा दी है वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार के सवाल करते हुए ट्वीट किए हैं. (neemuch violence)

  • मैंने ज़िला प्रशासन से कुछ प्रश्न किये
    प्रश्न १- “क्या हनुमान जी की मूर्ति स्थापना करने की प्रशासन से स्वीकृति ली गई?
    उत्तर मिला - जी नहीं।
    प्रश्न २- क्या जिस स्थान पर मूर्ति स्थापित की गई वह भूमि निजी है या शासकीय?
    उत्तर मिला- शासकीय।
    2/n

    @CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/T8WRini0hE

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • प्रश्न ४- पत्थरबाज़ी करने वाले कौन थे?
    उत्तर मिला- दोनों तरफ़ के थे।
    प्रश्न ५- क्या दोनों तरफ़ के लोगों पर कार्रवाई हुई या होगी?
    उत्तर मिला - CCTV पर देख कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।
    प्रश्न ६- क्या मस्जिद जलाई गई?
    उत्तर मिला- कुछ हिस्सों में आग लगी है।
    4/n

    pic.twitter.com/k0EzK6Fbia

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह है पूरा मामला
- शहर के पुरानी कचहरी इलाके में करीब पांच हजार वर्ग फीट जमीन पर एक दरगाह है.
- बताया जा रहा है कि ये जमीन सरकारी है.
- सोमवार शाम करीब 5 बजे इसी जमीन से लगी जमीन पर कुछ लोग हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करना चाहते थे.
- इस पर दरगाह में मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई. जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई.
- रात करीब 8 बजे के बाद विवाद बढ़ गया और दोनों समुदाय के लोग मौके पर इकट्‌ठा हो गए.
- पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों को समझाइश देने के लिए कंट्रोल रूम में बुलाया, लेकिन इसी दौरान यहां पत्थरबाजी शुरू हो गई.
- इस दौरान उपद्रवियों ने एक बाइक को भी आग लगा दी.
- घटना की सूचना मिलने के बाद भारी मात्रा में पुलिसबल मौके पर पहुंचा. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.
-फिलहाल यहां धारा 144 लगा दी गई है. शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात है. पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है.
- SP ने बताया कि "ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में 5 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स और वज्र वाहन की तैनाती भी की गई है.

  • जिसपर मस्जिद बनी है क्या वो जमीन आपने उन्हें खरीद कर दी है ।

    हनुमान जी का मंदिर बन रहा है तो आपको और मुसलमानों को क्या आपत्ति ?

    मस्जिद में आग लगी, लगायी या खुद लगाई गई यह पुलिस की जांच का विषय है, आप "जज" क्यों बन रहे है ? @digvijaya_28 https://t.co/t9OpVCsR1W

    — Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामले में राजनीति भी तेज: नीमच की घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन से कुछ सवाल पूछे हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि- मैंने ज़िला प्रशासन से कुछ प्रश्न किये हैं प्रश्न १- “क्या हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के लिए प्रशासन से स्वीकृति ली गई? उत्तर मिला - जी नहीं. प्रश्न २- क्या जिस स्थान पर मूर्ति स्थापित की गई वह भूमि निजी है या शासकीय? उत्तर मिला- शासकीय.

neemuch violence update
नीमच विवाद पर दिग्विजय ने उठाए सवाल
neemuch violence update
नीमच विवाद पर दिग्विजय ने उठाए सवाल

आप क्यों जज बन रहे हैं-रामेश्वर शर्मा: दिग्विजय सिंह के ट्वीट का बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जवाब देते हुए कहा है कि आप क्यों जज बन रहे हैं. ट्वीट करते हुए रामेश्वर शर्मा ने लिखा है कि-जिस जमीन पर मस्जिद बनी है क्या वो जमीन आपने उन्हें खरीद कर दी है. हनुमान जी का मंदिर बन रहा है तो आपको और मुसलमानों को क्या आपत्ति ? मस्जिद में आग लगी, लगायी या खुद लगाई गई यह पुलिस की जांच का विषय है, आप "जज" क्यों बन रहे है ? दोनों ही नेताओं ने इसके साथ मस्जिद में आग लगने की घटना का वीडियो भी ट्वीट किया है.

Last Updated : Jun 28, 2022, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.