भोपाल। राजधानी भोपाल के हॉकी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. कोविड-19 के कारण प्रभावित हुईं खेल गतिविधियां अब एक बार फिर से शुरू हो गई हैं. सोमवार से प्रतिष्ठित औबेदुल्लाह खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ हो गया. भोपाल में 6 साल बाद फिर हॉकी का मेला लगा है जिसमें देश की 12 बेहतरीन हॉकी टीमें खेल रही हैं. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि देश के सबसे प्रतिष्ठित हैरिटेज हॉकी टूर्नामेंट को फिर से प्रारंभ कराना सुखद अनुभव है. खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के जरिए खेल में वापसी करने का मौका मिला है. सीमित संसाधनों से खेल प्रारंभ करने से देश को भविष्य के हॉकी के नए चैम्पियन खिलाड़ी मिलेंगे.
सीएम शिवराज का सपना
6 साल बाद औबेदुल्लाह कप हेरिटेज हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रॉफी का अनावरण करते हुए कहा कि, इस खेल महोत्सव की शुरुआत हॉकी को बढ़ावा देने के लिए का प्रयास है. उन्होंने कहा कि, मेरी मंशा थी कि, भोपाल में फिर से अब्दुल्ला कप हॉकी टूर्नामेंट हो जिसको लेकर यह प्रयास सार्थक हुआ है. खेलों में कभी भी कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देना सरकार का लक्ष्य है.
1931 में औबेदुल्लाह खां हॉकी टूर्नामेंट की शुरआत हुई थी
पहली बार वर्ष 1931 में औबेदुल्ला खां कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी. तब इस हॉकी टूर्नामेंट का नाम अब्दुल्ला खां गोल्ड कप था. ये टूर्नामेंट अंतिम बार 2016 में औबेदुल्ला खां हैरिटेज हॉकी कप के नाम से आयोजित किया गया था, जिसमें भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की टीम चैंपियन बनी थी. इससे पूर्व 2011 में एयर इंडिया की टीम चैंपियन बनी थी.
ISL 2022 : हैदराबाद एफसी बना आईएसएल चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में केरल ब्लास्टर्स को हराया
ये टीमें खेल रही हैं औबेदुल्लाह खां हॉकी टूर्नामेंट
21 से 27 मार्च तक चलने वाले हॉकी टूर्नामेंट में देश की 12 बेहतरीन हॉकी टीमें भाग ले रही है.
- इंडियन ऑयल
- भारतीय रेलवे
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- आर्मी एकादश
- मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी
- सीएनजी
- जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज़ चैन्नई
- पंजाब पुलिस
- इंडियन नेवी
- आर्मी ग्रीन
- सेंट्रल सेक्रेटेरियट
- मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन
भोपाल पहुंचे खिलाड़ी
टूर्नामेंट में भाग लेने हरियाणा, तमिलनाडु और चेन्नई से खिलाड़ी भोपाल पहुंच चुके हैं. 12 टीम 21 से 27 मार्च तक अपना बेहतर प्रदर्शन करके विजेता ट्राफी हासिल करेंगी.
विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे 11 लाख रुपये
प्रतिष्ठित औबेदुल्लाह खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 में सभी टीमें 11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. टूर्नामेंट के उप विजेता को 7 लाख रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3 लाख रुपये तथा चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में प्लेयर ऑफ़ द मैच को 5 हज़ार रुपये की राशि प्रति मैच प्रदान की जाएगी. सेमीफ़ाइनल, फाइनल एवं एक हार्ड लाइन मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच को 10 हज़ार रुपये प्रति मैच दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डीप डिफ़ेंडर, बेस्ट मिडफ़ील्डर, बेस्ट फारवर्ड को 10 हज़ार रुपये प्रति खिलाड़ी नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
(Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament 2022 )