भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश में सरकार ने सामूहिक (NSUI workers did Surya Namaskar) सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. कांग्रेस की एनएसयूआई विंग ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज पीसीसी कार्यालय के सामने सूर्य नमस्कार किया. कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए युवाओं को संदेश दिया. एनएसयूआई के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के पथ प्रदर्शक थे. सूर्य नमस्कार करने से कई बीमारियां खत्म हो जाती हैं, इसलिए सभी लोग रोजाना सूर्य नमस्कार और योग जरूर करें.
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने आवस पर किया सूर्य नमस्कार, देखें वीडियो
बच्चों के लिए खतरा सामूहिक सूर्य नमस्कार
कांग्रेस ने सामूहिक सूर्य नमस्कार रद्द करने की मांग की थी, इस सवाल पर रवि परमार ने कहा कि, कांग्रेस ने बच्चों द्वारा किए जाने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार का विरोध किया था, क्योंकि वहां हजारों की संख्या में बच्चे होते हैं. कोरोना के मामलों को देखते हुए यह बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं था. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम निरस्त कर दिए थे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की थी. सीएम ने कहा था कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्चे अपने घरों में रहकर सूर्य नमस्कार करें.