सीहोर। वीआईटी (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी) में हनुमान चालीस पढ़ने को लेकर छात्रों पर जुर्माना लगाए जाने का विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है. शनिवार को यूनिवर्सिटी परिसर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि देशभर में हिंदुत्व का झंड़ा लेकर चलने वाले लोगों और उनकी सरकार ने अभी तक कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज नहीं की है.
हनुमान चालीसा पर आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस: VIT में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छात्रों पर जुर्माना नहीं लगाने की बात कही थी. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी सवाल उठाते हुए कॉलेज प्रबंधन को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी दी थी. शनिवार को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सीहोर स्थित वीआईटी केंपस के भीतर हनुमान चालीसा का पाठ किया.
कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन: एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में यहां छात्र मौजूद रहे. इस दौरान जुर्माना लगाए जाने को एनएसयूआई नेता ने सोची समझी साजिश बताते हुए VIT के संचालक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में FIR दर्ज किए जाने की मांग की. इसके साथ ही एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार और गृहमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में जल्द से जल्द कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो NSUI पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.