भोपाल। भोपाल में भारत भवन और हमीदिया अस्पताल में अचानक आतंकी घुस (Terror Attack in Bhopal ) गए. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया. इसकी सूचना राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि NSG कमांडो को मिली, तो उन्होंने तत्काल मोर्चा संभाला. कुछ ही समय में कमांडोज ने आतंकियों को खत्म कर दिया और बंधकों को छुड़ा लिया. दरअसल ये यह एक एनएसजी मॉक ड्रिल ( NSG Commando Mock Drill) का हिस्सा था. भारत भवन में गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मॉकड्रिल को देखा.
NSG कमांडो का मॉक ड्रिल ( NSG Commando Mock Drill)
मॉकड्रिल में हमीदिया अस्पताल की छत पर हेलीकॉप्टर में जवानों को उतारा गया (Terror Attack in Bhopal) . ड्रिल के दौरान सुरक्षा एजेंसियों का रिस्पॉन्सस टाइम भी जांचा गया इस अभियान में 350 से अधिक जवान शामिल हुए थे जिन्हें अलग-अलग जगहों से ( NSG Commando Mock Drill) भेजा गया था. इस अभियान में कोलकाता मुंबई सहित अन्य शहरों से कमांडो (Terror Attack in Bhopal) पहुंचे.
एमपी की सुरक्षा टीमों को भी दी जाएगी ट्रेनिंग ( NSG Commando Mock Drill)
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभियान (Terror Attack in Bhopal) को अद्भुत बताया. महाभारत के अर्जुन के धनुष गांडीव के नाम पर इस अभियान को नाम दिया गया. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जल्द ही मध्यप्रदेश की सुरक्षा टीम को भी कैम्प लगाकर ट्रेडिंग दिलाने ( NSG Commando Mock Drill) का काम किया जाएगा. जिससे मध्यप्रदेश को भी सुरक्षित किया जा सके.
इंदौर की होटल में घुसे आतंकी, NSG कमांडो ने किया ढेर, देखें वीडियो
और मजबूत हुआ देश
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद से देश मजबूत हुआ है. अब उस तरह आतंकी हमले ( NSG Commando Mock Drill) नहीं होते, जैसे पहले हुआ करते थे. अब ये साफ ही आतंकी किसी भी तरह से कहीं पर भी बच नहीं सकता.