भोपाल। बीजेपी ने भले ही अपने 33 जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया हो. लेकिन बचे हुए जिलों में के लिए जिला अध्यक्ष पद पर अभी भी बड़े नेताओं के बीच में पटरी नहीं बैठ पा रही है. भोपाल जिले में अभी तक जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है.
भोपाल में पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह और सुरेंद्र नाथ के अलावा अन्य कुछ नेता अपने चहेतों को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए रस्साकशी कर रहे हैं. भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चहेते को जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं तो उसके परिणाम स्वरूप अभी तक जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है. इसी तरह इंदौर और ग्वालियर में भी मामला फंसा हुआ है.
भोपाल के जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रभारी बनाए गए विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी रायशुमारी तक थी. उन्होंने बंद लिफाफे में अपनी बात संगठन को सौंप दी है. अब आगे की जिम्मेदारी सरकार की है. हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी.