भोपाल। एनआईआरएफ ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी रैंकिंग जारी कर दी है. अलग-अलग कैटेगरी में जारी हुई इस रैंकिंग में मध्य प्रदेश फिसड्डी साबित होता नजर आया. इस रैंकिंग में देश भर की 100 यूनिवर्सिटी में मध्य प्रदेश का नाम ही गायब है, जबकि कर्नाटक और दिल्ली जैसी यूनिवर्सिटी ने टॉप वन और टू का स्थान हासिल किया है. इसी तरह मेडिकल और फार्मेसी के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश देश की सर्वश्रेष्ठ 100 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट से गायब है.
मध्यप्रदेश का नाम नहीं: मध्यप्रदेश में हायर एजुकेशन को लेकर साढ़े 3 हजार करोड़ का बजट है. लगभग 56 यूनिवर्सिटी संचालित हो रही हैं. इसमें 24 राज्य की और 30 निजी विश्वविद्यालय हैं. जबकि 2 केंद्र द्वारा संचालित सागर का हरिसिंह गौर और अनूपपुर का इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय है. बावजूद इसके सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी की श्रेणी में देश की 100 यूनिवर्सिटी में भी मध्यप्रदेश का नाम नहीं है. इसी तरह मेडिकल एजुकेशन की बात की जाए तो मध्यप्रदेश में 11 निजी और 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज है. जबकि एम्स केंद्र द्वारा प्रदेश में संचालित किया जाता है. मध्य प्रदेश का मेडिकल एजुकेशन को लेकर 2561 करोड़ का बजट है. बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज और इंस्टीट्यूट की सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में देश के 50 नामों में भी मध्यप्रदेश का एक नाम नहीं है.
Bundelkhand Medical College: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के 4 विभागों को 5 साल से मान्यता का इंतजार, फैकल्टी की कमी बन रही रोड़ा
NIRF रैंकिंग: फार्मेसी की लिस्ट में भी मध्यप्रदेश का नाम गायब है. इसमें दिल्ली पहले स्थान पर जबकि तेलंगाना दूसरे और चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर है. मध्यप्रदेश में 110 प्राइवेट और 12 सरकारी फार्मेसी कॉलेजों की संख्या है. बावजूद इसके लिस्ट में एक भी नाम मध्यप्रदेश से नहीं है. NIRF रैंकिंग में देश के 200 इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट और कॉलेजों की संख्या में सबसे ऊपर दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी के संस्थान हैं. जबकि मध्यप्रदेश के संस्थानों लिस्ट में इस क्रम में नाम है.
- 16 नंबर पर इंदौर का इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी.
- 70 नंबर पर भोपाल का मैनिट.
- 78 नंबर पर ग्वालियर का अटल बिहारी IIIT-M.
- 82 नंबर पर जबलपुर का IIITDM.
- 153 नंबर पर ग्वालियर की Amity यूनिवर्सिटी.
- 167 नंबर पर रायसेन की रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, शामिल है.
कॉलेजों की कैटेगरी: मैनेजमेंट के क्षेत्र में पहले नंबर पर गुजरात, दूसरे नंबर पर कर्नाटक और तीसरे नंबर पर वेस्ट बंगाल, देश भर में रैंकिंग में आया है. जबकि मध्यप्रदेश के इंदौर का आईआईएम इसमें टॉप टेन में जगह बनाकर सातवें नंबर पर है. तो 64 में नंबर पर ग्वालियर का अटल बिहारी वाजपेई आईआईआईटीएम है. रिसर्च के क्षेत्र में 50 टॉप रैंकिंग वाले इंस्टिट्यूट में पहले नंबर पर कर्नाटक, दूसरे पर तमिलनाडु और तीसरे नंबर पर दिल्ली है. जबकि मध्य प्रदेश का इंदौर आईआईटी 26 नंबर पर है. भोपाल का आईआईएसईआर 49 वें नंबर पर सबसे पीछे है. ऑल कैटेगरी की अगर बात की जाए तो देश इसमें पहले नंबर पर तमिलनाडु दूसरे पर कर्नाटक और तीसरे पर महाराष्ट्र है. जबकि मध्य प्रदेश का इंदौर आईआईटी टिकट तीसरे नंबर पर है और आईआईएसईआर भोपाल 61 वें नंबर पर है.