PM मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. इसके तहत नए चेहरे शामिल होंगे.
प्रदेश भर की नर्सेज की हड़ताल
एमपी में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदेश भर की नर्सेज हड़ताल पर रहेंगी. नर्सों ने शिवराज सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
आज भिंड दौरे सहकारिता मंत्री
आज से दो दिवसीय भिंड दौरे पर रहेंगे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, अपनी विधानभवन क्षेत्र में 6 से अधिक गांवों को विकास कार्यों की सौगात देंगे.
विधायकों को वित्तीय ब्यौरा भेजने का आखिरी दिन
मध्यप्रदेश के 218 विधायकों को विधानसभा से अल्टीमेटम दिया गया है, सभी विधायकों आज वित्तीय ब्यौरा भेजना होगा. प्रदेश में 218 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने वर्ष 2020-21 में अपनी संपत्ति का ब्यौरा विधानसभा को नहीं दिया था.
आज जमीनों के रेट में कोई बदलाव नहीं
भोपाल में जमीनों के रेट आज नहीं बढ़ेंगे, 30 जून तक यानी आज पुरानी गाइडलाइन ही बरकरार रहेगी, इस दौरान महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस में दो फीसद छूट भी मिलेगी.
पुरानी पेंशन बहाली के आज हो सकता है वैश्विक ट्विटर अभियान
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय ट्विटर अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें सभी शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी सुबह दस से शाम छह बजे तक अपने-अपने ट्विटर अकाउंट से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे.
इस्लाम अपनाने वाली एक महिला की सुरक्षा पर सुनवाई
इस्लाम धर्म अपनाने वाली एक हिंदू महिला ने दिल्ली उच्च न्यायालय से अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है, जिस पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट से जुड़े पारदर्शिता मामले में सुनवाई
CBSE 10वीं रिजल्ट में पारदर्शिता मामले की सुनवाई आज दिल्ली हाईकोर्ट करेगा.