पीएम मोदी करेंगे भारत ग्लोबल वीक का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत ग्लोबल वीक का उद्घाटन करेंगे, यह मंच वैश्विक विचारक नेताओं और उद्योग के कर्णधारों को एक साथ लाता है, जो भारत में अवसरों के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान पोस्ट कोरोना से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से भी संवाद करेंगे.
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल करेंगे शिक्षा संवाद
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज लोगों के साथ शिक्षा संवाद करेंगे, वे दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. कोरोना संकट के बीच शिक्षा मॉडल को बदलने पर चर्चा होगी.
एक्टर जगदीप को आज किया जाएगा सुपुर्दे ए खाक
बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता जगदीप का कल निधन हो गया था. आज उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा. जगदीप मूल रुप से मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले थे. उन्हें सूरमा भोपाली के नाम से जाना जाता था. उनके निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दुःख जताया.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करेगा वेबिनार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आज दोपहर एक बजे वेबिनार के माध्यम से कोरोना से संबंधित मुद्दों पर संबोधित करेगा. इस वेबिनार में देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चर्चा की जाएगी.
सीएम शिवराज आज करेंगे मंत्रियों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सीएम पहली बार सभी मंत्रियों के साथ आधिकारिक तौर पर बैठक करने जा रहे हैं. बैठक शाम पांच मंत्रालय में की जाएगी. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.
आज हो सकता है मंत्रियों में विभागों का बंटवारा
मंत्रिमंडल विस्तार के सात दिन बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब तक मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नहीं किया है. हालांकि माना जा रहा है कि, आज होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री मंत्रियों को विभाग बांट सकते हैं. शिवराज सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 33 हो गई है.
सीएम शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर की वर्चुअल रैली आज
मध्य प्रदेश में बीजेपी की वर्चुअल रैली का दौर जारी है. आज भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिमनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. रैली में राज्यमंत्री गिर्राज डंडौतिया भी शामिल होंगे. दोनों नेता दोपहर 12 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
वीडी शर्मा जौरा विधानसभा में करेंगे वर्चुअल रैली
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज जौरा विधानसभा सीट पर वर्चुअल रैली करेंगे. वे शाम चार बजे जौरा के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वीडी शर्मा के साथ नरेंद्र सिंह तोमर भी रैली को संबोधित करेंगे. जौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. जिसके मद्देनजर बीजेपी लगातार तैयारियों में जुटी है.
कांग्रेस भी करेगी उपचुनाव के लिए प्रचार
24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भी लगातार प्रचार में जुटी है. आज भी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कई बैठके करेंगे. कांग्रेस भी उपचुनाव के लिए बूथ स्तर पर तैयारियों में जुटी है. जहां पार्टी किसान कर्जमाफी सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरेगी.