प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की जनता से मन की बात करेंगे. कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे किया जाएगा. आल इंडिया रेडियो के अलावा आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर एक साथ होगा प्रसारण
सीएम शिवराज की वर्चुअल रैली
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ में वर्चुअल रैली करेंगे. वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देंगे. वर्चुअल रैली में छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उतराखंड में करेंगे वर्चुअल रैली
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज उतराखंड में वर्चुअल रैली करेंगे. जितेंद्र सिंह बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. वे मोदी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर केंद्र सरकारी की योजनाओं की जानकारी लोगों के देंगे. बीजेपी देशभर में मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर वर्चुअल रैली कर रही है.
बीजेपी आज करेगी कमलनाथ और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन
चीन के मुद्दे पर बीजेपी आज प्रदेशभर में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. बीजेपी नेता रैली निकालकर कमलनाथ का पुतला दहन करेंगे. राजधानी भोपाल सहित सभी जगहों पर प्रदर्शन होगा.