ETV Bharat / city

New Jet Aircraft of MP Government: किराये के विमान से मिलेगा छुटकारा, करोड़ों खर्च कर नया जेट विमान खरीदेगी सरकार, जानें कीमत और खासियत

MP सरकार को जल्द ही किराये के विमान से छुटकारा मिल जाएगा. प्रदेश सरकार जल्द ही करोड़ों रुपये खर्च करके नया जेट विमान खरीदने जा रही है. जिसके लिए विमानन विभाग ने अमेरिकन कंपनी टैक्सट्रान के टेंडर को फाइनल करते हुए अमेरिकी कंपनी से जेट विमान खरीदने पर अपनी सहमति दे दी है. जानें सरकार के साइटेशन एक्सेस जनरेशन टू विमान की कीमत व खूबियां...

MP government will buy new jet aircraft for 144 crores
144 करोड़ में नया जेट विमान खरीदेगी एमपी सरकार
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 7:39 PM IST

भोपाल। करीब दो साल पहले प्रदेश सरकार का सरकारी विमान क्षतिग्रस्त होने के बाद अब राज्य सरकार 144 करोड़ में दूसरा जेट विमान खरीदने जा रही है. इसके लिए अमेरिकन कंपनी टैक्सट्रान के सिंगल टेंडर को फाइनल कर दिया गया है. इसमें सरकार ने 1 करोड़ 80 लाख डॉलर यानी करीबन 144 करोड़ 51 लाख 40 हजार रुपए में साइटेशन एक्सेस जनरेशन टू विमान खरीदना तय किया है. यह विमान 7 सीटर होगा, इसमें दो पायलटों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था भी होगी. इसकी खासियत यह है कि, यह विमान प्रदेश की सभी बड़ी हवाई पट्टियों पर उतर सकेगा.

किराए के विमान में घूम रही सरकार: सरकार के विमानन कोटे में सिर्फ अभी एक हेलीकॉप्टर ही है. ऐसे में मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए सरकार को किराए के विमान को लेकर घूमना पड़ रहा है. इसलिए सरकार नया विमान खरीदने की लंबे समय से कवायद में जुटी है. विमान के लिए हुए टेंडर में अमेरिका की टैक्सट्रॉन वित्तीय और टेक्नीकल विड पास कर चुकी है. विमानन विभाग ने टेंडर को फाइनल करते हुए अमेरिकी कंपनी से 1 करोड़ 85 लाख डॉलर में जेट विमान खरीदने पर अपनी सहमति दे दी है. हालांकि इसके पहले दो बार पहले भी टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन विमानन कंपनियों द्वारा इसको लेकर रूचि नहीं दिखाई.

MP में सस्ता होगा हवाई सफर! भोपाल-इंदौर में एविएशन फ्यूल पर VAT 25% से 4% हुआ, 50 लाख के लोन पर मिलेगा ब्याज अनुदान

स्पीड अधिक, लेकिन उतरने को चाहिए बड़ी हाई पट्टियां: साइटेशन एक्सेल जनरेशन 2 एक बार में 3 हजार 889 किलोमीटर लंबी उड़ान भर सकता है. इसकी अधिकतम स्पीड 817 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए कम से कम 1 हजार मीटर लंबी हवाई पट्टी की जरूरत होगी, यह विमान 7 सीटर है.

भोपाल। करीब दो साल पहले प्रदेश सरकार का सरकारी विमान क्षतिग्रस्त होने के बाद अब राज्य सरकार 144 करोड़ में दूसरा जेट विमान खरीदने जा रही है. इसके लिए अमेरिकन कंपनी टैक्सट्रान के सिंगल टेंडर को फाइनल कर दिया गया है. इसमें सरकार ने 1 करोड़ 80 लाख डॉलर यानी करीबन 144 करोड़ 51 लाख 40 हजार रुपए में साइटेशन एक्सेस जनरेशन टू विमान खरीदना तय किया है. यह विमान 7 सीटर होगा, इसमें दो पायलटों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था भी होगी. इसकी खासियत यह है कि, यह विमान प्रदेश की सभी बड़ी हवाई पट्टियों पर उतर सकेगा.

किराए के विमान में घूम रही सरकार: सरकार के विमानन कोटे में सिर्फ अभी एक हेलीकॉप्टर ही है. ऐसे में मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए सरकार को किराए के विमान को लेकर घूमना पड़ रहा है. इसलिए सरकार नया विमान खरीदने की लंबे समय से कवायद में जुटी है. विमान के लिए हुए टेंडर में अमेरिका की टैक्सट्रॉन वित्तीय और टेक्नीकल विड पास कर चुकी है. विमानन विभाग ने टेंडर को फाइनल करते हुए अमेरिकी कंपनी से 1 करोड़ 85 लाख डॉलर में जेट विमान खरीदने पर अपनी सहमति दे दी है. हालांकि इसके पहले दो बार पहले भी टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन विमानन कंपनियों द्वारा इसको लेकर रूचि नहीं दिखाई.

MP में सस्ता होगा हवाई सफर! भोपाल-इंदौर में एविएशन फ्यूल पर VAT 25% से 4% हुआ, 50 लाख के लोन पर मिलेगा ब्याज अनुदान

स्पीड अधिक, लेकिन उतरने को चाहिए बड़ी हाई पट्टियां: साइटेशन एक्सेल जनरेशन 2 एक बार में 3 हजार 889 किलोमीटर लंबी उड़ान भर सकता है. इसकी अधिकतम स्पीड 817 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए कम से कम 1 हजार मीटर लंबी हवाई पट्टी की जरूरत होगी, यह विमान 7 सीटर है.

Last Updated : Jul 28, 2022, 7:39 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.