भोपाल। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में रीवा, पन्ना और सतना समेत बुंदेलखंड और बघेलखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में गरज -चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 27 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के 4 जिलों रीवा, पन्ना और सतना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ETV Bharat की ग्राउंड रिपोर्ट, जानिए क्यों जलसमाधि की तैयारी में 60 गांव के लोग
इन संभागों में गरज चमक के साथ बारिश : शहडोल और रीवा संभाग के अनेक स्थानों के साथ ही जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर, चंबल और भोपाल में कुछ स्थानों पर और इंदौर-उज्जैन संभाग में गरज- चमक के साथ कही- कहीं बारिश की संभावना है. रीवा, शहडोल, भोपाल, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के साथ कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर, छतरपुर, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया में बिजली गिरने औऱ चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा चंबल और ग्वालियर संभाग के जिले में भी अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
New cyclone active eastern MP, Rain alert issued, Rain effect three days