भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की आहट फिर सुनाई देने लगी है. राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में करोना से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. 60 साल के इस बुजुर्ग को 7 दिन पहले ही हमीदिया में भर्ती कराया गया था. फिलहाल इसकी कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग की जा रही है.
निकाय चुनावों के बीच पैर पसारता कोरोना: राज्य में नगरी निकाय चुनाव के बीच कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. जनवरी से लेकर अब तक कई बार इसकी कोरोना की नई वेव को लेकर गाइडलाइन जारी हुई, लेकिन इसका पालन चुनावों के दौरान नहीं दिख रहा है. गर्मी में करोना के बढ़ने के अनुमान ज्यादा थे, लेकिन वैक्सीनेशन के कारण यह उतना नहीं फैला, लेकिन अब इसका संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और इससे मौतें भी हो रही हैं, जो चिंता का विषय है. सोमवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में करोना से 1 मौत हो गई. 60 साल के एक बुजुर्ग को 7 दिन पहले हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी जांच रिपोर्ट में कोविड पॉजिटिव आई थी. पुराने भोपाल के रहने वाला ये बुजुर्ग किस तरह से संक्रमित हुए और उसके क्या कारण थे, इसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
गले में खराश को हल्के में न लें, कोविड मरीजों में मिले हैं नए लक्षण
प्रदेश में जून से अब तक 8 मौतें: भोपाल में अभी 33 लोग पॉजिटिव हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है. नये आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में 108 पॉजिटिव मरीज हैं और जून से अब तक 8 मौतें हो चुकी हैं. इसके पहले 30 जून को मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हुई थी, 26 जून को 80 साल के बुजुर्गों ने भोपाल के कस्तूरबा अस्पताल में दम तोड़ा था. जबकि 16 और 25 जून को जबलपुर मैं एक-एक मौत हुई थी, इसके पहले 9 जून को इंदौर में एक और भोपाल में भी एक मौत हो चुकी है. वहीं 3 जून को भी जबलपुर मैं एक मौत हुई थी.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️ 4 जुलाई 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/vues1GG1oz
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 4, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️ 4 जुलाई 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/vues1GG1ozCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 4, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️ 4 जुलाई 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/vues1GG1oz
प्रदेश की स्थिति
मध्यप्रदेश में अभी तक 6,517 जांच हो चुकी है, जिसमें से 6,409 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 33 रिपोर्ट को रिजेक्ट किया गया है. इसमें से कुल 108 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि भोपाल में सोमवार को हुई मौत को मिलाकर अब तक 8 मौतें हो चुकी हैं.(MP corona Update) (Corona cases in MP)(New corona cases in MP )