ETV Bharat / city

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का उत्तराखंड दौरा, बोले- जो नियम के विरुद्ध गया उन पर बुलडोजर चला और आगे भी चलेगा - रामनवमी हिंसा पर नरोत्तम मिश्रा का बयान

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सोमवार को उत्तराखंड के काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान जन्मोत्सव पर हुई सांप्रदायिक हिंसा पर बात की. उन्होंने कहा कि हम असामाजिक तत्वों के मनसूबे कामयाब नहीं होने देंगे. (Narottam mishra Uttarakhand Visit)

Narottam mishra Uttarakhand Visit
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उत्तराखंड दौरा
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:07 PM IST

भोपाल/उत्तराखंड। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सोमवार को उत्तराखंड के काशीपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भतीजे का विवाह प्रीतिभोज कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने देशभर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर निकाली गई शोभायात्रा में किए गए पथराव और फैली हिंसा पर मीडिया से बात की.

जो नियम के विरुद्ध गया उन पर बुलडोजर चला और आगे भी चलेगा- नरोत्तम मिश्रा

असामाजिक तत्वों के मनसूबे नहीं होने देंगे कामयाब: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि असामाजिक तत्व देश का माहौल बिगाड़ने में जुटे हैं. प्रदेश गृह मंत्री ने कहा कि टुकड़े- टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल फिर सक्रिय हो गया है. देश में अशांति फैलाना चाहता है. हम ऐसे किसी मनसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल है जो एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि देश में किस तरह अशांति रहे, इसलिए जब भी उन्हें देश में भ्रम फैलाने का तथा भ्रम के जरिए भय फैलाने का अवसर मिलता है वह यह करते हैं. सांप्रदायिक हिंसा की कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि जो नियम विरूद्ध बने और जिन्होंने नियम के विरुद्ध काम किया, उन पर बुलडोजर चला और आगे भी चलता रहेगा.

Khargone Violence: कथावाचक बागेश्वर महाराज का विवादित बयान, बोले- बुलडोजर खरीदूंगा और पत्थरबाजों पर चलवाऊंगा

साजिश के तहत प्रेरित हैं घटनाएं: एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सोमवार को उत्तराखंड के काशीपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भतीजे का विवाह प्रीतिभोज कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ रहे. गृह मंत्री ने अलगाववादी ताकतों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हाल ही में जहां जहां घटनाएं हुई है वे साजिश के तहत प्रेरित हैं.

भोपाल/उत्तराखंड। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सोमवार को उत्तराखंड के काशीपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भतीजे का विवाह प्रीतिभोज कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने देशभर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर निकाली गई शोभायात्रा में किए गए पथराव और फैली हिंसा पर मीडिया से बात की.

जो नियम के विरुद्ध गया उन पर बुलडोजर चला और आगे भी चलेगा- नरोत्तम मिश्रा

असामाजिक तत्वों के मनसूबे नहीं होने देंगे कामयाब: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि असामाजिक तत्व देश का माहौल बिगाड़ने में जुटे हैं. प्रदेश गृह मंत्री ने कहा कि टुकड़े- टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल फिर सक्रिय हो गया है. देश में अशांति फैलाना चाहता है. हम ऐसे किसी मनसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल है जो एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि देश में किस तरह अशांति रहे, इसलिए जब भी उन्हें देश में भ्रम फैलाने का तथा भ्रम के जरिए भय फैलाने का अवसर मिलता है वह यह करते हैं. सांप्रदायिक हिंसा की कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि जो नियम विरूद्ध बने और जिन्होंने नियम के विरुद्ध काम किया, उन पर बुलडोजर चला और आगे भी चलता रहेगा.

Khargone Violence: कथावाचक बागेश्वर महाराज का विवादित बयान, बोले- बुलडोजर खरीदूंगा और पत्थरबाजों पर चलवाऊंगा

साजिश के तहत प्रेरित हैं घटनाएं: एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सोमवार को उत्तराखंड के काशीपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भतीजे का विवाह प्रीतिभोज कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ रहे. गृह मंत्री ने अलगाववादी ताकतों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हाल ही में जहां जहां घटनाएं हुई है वे साजिश के तहत प्रेरित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.