भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है, ग्वालियर-चंबल में बीजेपी ने सदस्यता अभियान चलाया है. तो कांग्रेस लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साध रही है. इस बीच नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया का बचाव करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा.
दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के उस ट्वीट पर जवाब दिया, जिसमें उन्होंने लिखा था, कांग्रेस में उनके विधायक दल के नेता के रुप में चयन विधायकों की राय पसंद के आधार पर सर्वसम्मति से किया गया था. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा खेल हुआ कि, लड़का तो सुंदर दिखाया गया था. लेकिन शादी बुजुर्ग के साथ कर दी गई. चेहरा सिंधिया आगे किया और मुख्यमंत्री खुद बन गए'.
'कांग्रेस बिखर चुकी है'
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस पूरी तरह से बिखर चुकी है. जहां केवल एक ही परिवार का राज चलता है. लेकिन अब कांग्रेस में फूट पड़ने लगी है. मध्य प्रदेश में भले ही सिंधिया को धोखा दिया गया हो, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बीजेपी की सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं.