भोपाल। राज्य मंत्री गिर्राज डण्डोतिया के विरोध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस का प्रायोजित कार्यक्रम बताया है तो कांग्रेस का कहना है कि जनता के साथ धोखा करने वाले नेताओं को अब जनता का विरोध सहना पड़ रहा है.
बीजेपी में शामिल हुए राज्य मंत्री गिर्राज दण्डोतिया दिमनी विधानसभा के खड़िया बेहड़ गांव पहुंचे थे, जहां कुछ स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया था. जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये कांग्रेस द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है, लेकिन कांग्रेस को ये समझना चाहिए कि कार्यकर्ता दूसरी तरफ भी हैं. वीडियो में देखेंगे तो पंजे की टीशर्ट पहने लोग मंत्री का विरोध कर रहे हैं, जबकि मंत्री ने किसी पर भी झूठे केस लगवाने की बात नहीं कही है.
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जिन्होंने जनादेश को बेचने का काम किया है. जनता अब उनका विरोध कर रही है. ऐसे नेताओं को जनता ने सबक सिखाने की ठान रखी है, ये वही कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने गिर्राज दण्डोतिया को जिताने का काम किया था. वह अपने वोट का हक और अधिकार मांग रहे हैं. जिस दिन चुनाव होंगे, एक-एक सीट बीजेपी हारेगी.