ETV Bharat / city

नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, सारे पद आपके पास, विधायक तो पार्टी छोड़ेंगे ही

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि, कांग्रेस के विधायक पार्टी इसलिए छोड़ रहे हैं. क्योंकि कमलनाथ कांग्रेस में वन मेन शो चला रहे हैं. सारे पद उन्हीं के पास हैं. इसलिए ऐसी पार्टी में कौन रहना चाहेगा.

bhopal news
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 1:20 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस के विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. नेपानगर विधायक सुमित्रा देवी के इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है, जिस पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, उसमें कोई नहीं बैठना चाहता. यह खेल कांग्रेस ने ही शुरु किया था, जिसका परिणाम वो अब भुगत रही है.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी. तब उन्होंने विधानसभा के अंदर ही हमारे दो विधायकों को तोड़ने की कोशिश की थी. लेकिन हमारे विधायक अपनी पार्टी में वापस आ गए. यह खेल कांग्रेस ने ही शुरु किया था. आज उनके ही विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं. कांग्रेस में कोई शामिल नहीं होना चाहता है.

कांग्रेस में चलता है कमलनाथ का राज

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस में कमलनाथ का राज चलता है. प्रदेश अध्यक्ष का पद भी उन्हीं के पास है. मुख्यमंत्री भी वही बने थे. अब नेता प्रतिपक्ष भी वे ही बने हैं. जब अन्य विधायकों को कोई पद ही नहीं दिया जाएगा, तो ऐसी पार्टी में कौन रहना चाहेगा. वहीं खरीद फरोख्त के आरोप पर उन्होंने कहा कि, खरीद फरोख्त का काम तो खुद कमलनाथ ने बहुत पहले शुरु किया था. आपातकाल लगाने वाले प्रजातंत्र की बात करें तो ये हास्यासपद लगता है. शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों पर पत्थर फेंक रहे हैं, तो अचंभा होता है.

भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस के विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. नेपानगर विधायक सुमित्रा देवी के इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है, जिस पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, उसमें कोई नहीं बैठना चाहता. यह खेल कांग्रेस ने ही शुरु किया था, जिसका परिणाम वो अब भुगत रही है.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी. तब उन्होंने विधानसभा के अंदर ही हमारे दो विधायकों को तोड़ने की कोशिश की थी. लेकिन हमारे विधायक अपनी पार्टी में वापस आ गए. यह खेल कांग्रेस ने ही शुरु किया था. आज उनके ही विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं. कांग्रेस में कोई शामिल नहीं होना चाहता है.

कांग्रेस में चलता है कमलनाथ का राज

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस में कमलनाथ का राज चलता है. प्रदेश अध्यक्ष का पद भी उन्हीं के पास है. मुख्यमंत्री भी वही बने थे. अब नेता प्रतिपक्ष भी वे ही बने हैं. जब अन्य विधायकों को कोई पद ही नहीं दिया जाएगा, तो ऐसी पार्टी में कौन रहना चाहेगा. वहीं खरीद फरोख्त के आरोप पर उन्होंने कहा कि, खरीद फरोख्त का काम तो खुद कमलनाथ ने बहुत पहले शुरु किया था. आपातकाल लगाने वाले प्रजातंत्र की बात करें तो ये हास्यासपद लगता है. शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों पर पत्थर फेंक रहे हैं, तो अचंभा होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.