भोपाल। शराब दुकानों के संचालन को लेकर प्रदेश सरकार और ठेकेदार अब आमने-सामने नजर आ रहे हैं. सरकार जहां अपनी शर्तों पर दुकाने खुलवाना चाहती है तो ठेकेदार लॉकडाउन में हुए नुकसान के मद्देनजर विशेष छूट चाहते हैं. मामला इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब शराब ठेकेदारों ने हाईकोर्ट की शरण ले ली है. हालांकि सरकार भी इस मामले में समझौते के मूड में नजर नहीं आ रही है. प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हाईकोर्ट का हर फैसला मान्य होगा, लेकिन सरकार किसी के दबाव में नहीं आने वाली.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सबको को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है हमने लिकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी की थी. लेकिन इस समय मामला हाईकोर्ट में है और न्यायालय का जो भी निर्णय होगा हम उसका सम्मान करेंगे. सरकार की तरफ से भी न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा जा रहा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जल्द ही इस कोई न कोई निर्णय सामने आएगा.
बंद हैं 60 प्रतिशत से ज्यादा शराब की दुकानें
प्रदेश में 60 प्रतिशत से ज्यादा शराब की दुकान बंद हैं. कुछ स्थानों पर दुकानें खुली हैं लेकिन वहां पर खपत नहीं हो रही है. लिकर एसोसिएशन सरकार से बार-बार यही कह रहा है कि जितनी खपत हो रही है उतनी ही एक्साइज ड्यूटी ली जाए. लेकिन सरकार गोदाम से तय मात्रा के आधार पर ही टैक्स लेना चाहती है. मंगलवार को भी इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हो चुकी है और बुधवार को भी हाईकोर्ट में मामले पर फिर सुनवाई होगी. इसके बाद जो निर्देश कोर्ट देगा उसी के हिसाब से शराब दुकानें खुलेगी.
प्रदेश कम हो रहा है कोरोना का संक्रमण
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर धीरे-धीरे नियंत्रण किया जा रहा है. अब प्रदेश कोविड-19 के मरीजों का रिकवरी रेट 62 प्रतिशत से अधिक हो गया है. मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं जो स्थिति शुरू में दिखाई दे रही थी वह अब धीरे-धीरे बदलती जा रही है. सरकार पूरी सजगता के साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने का काम कर रही है.
प्रदेश में हुई रिकॉर्ड गेहूं खरीदी
गेहूं खरीदी नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब तक सरकार ने 125 लाख मीट्रिक टन गेहूं 15 लाख 57 हजार किसानों से खरीदा है. इस बार गेहूं की बंपर पैदावार होने के चलते पिछले वर्ष की तुलना में इस साल गेहूं की खरीदी ज्यादा की गई है. सरकार किसानों की फसल को खरीदने में सक्षम है और अभी भी मंडियों में गेहूं खरीदी का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भले ही गेहूं खरीदी का काम थोड़ी देर से शुरू हो पाया हो लेकिन बहुत तेजी के साथ गेहूं खरीदी की गई है. बरसात को देखते हुए ही बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं और गोदामों में गेहूं को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है.
राज्यसभा चुनाव में फूल सिंह बरैया को मिले प्राथमिकता
नरोत्तम मिश्रा ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह की बजाय फूल सिंह बरैया को तवज्जो दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बरैया ने लंबा संघर्ष किया है इसलिए कांग्रेस को उनकों प्राथमिकता देनी चाहिए. वहीं उन्होंने कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब में कहा कि छात्रों के भविष्य के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग है. जो भी बेहतर होगा वह प्रदेश सरकार जरूर करेगी.