भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के बाद मध्य प्रदेश के बहुत से प्रवासी मजदूर वापस आ गए हैं. प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार ने एक योजना के तहत रोजगार देने का वादा किया था. अब मध्य्प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब तक 36 हजार 800 से भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में रोजगार मिल चुका है. वही मनरेगा के तहत 1 लाख 95 हजार से भी ज्यादा को रोजगार मिला है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के जितने भी प्रवासी मजदूर वापस आए हैं, उनका पूरा डेटा प्रदेश सरकार के पास है. उन्हें रोजगार दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. मनरेगा योजना के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी कई योजनाओं के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों को रोजगार दिलाने में जुटी है.
एमपी में शुरु हुआ किल कोरोना अभियान पार्ट-2
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज से किल कोरोना अभियान पार्ट 2 शुरू हो गया है. जिसके तहत 14 दिनों तक सभी राजनीतिक जनप्रतिनिधियों की संभाओं और सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा.
कोई भी जनप्रतिनिधि सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करवा सकता है साथ ही सभा, धरना जैसे कार्यक्रम भी नहीं होंगे. इसके अलावा बीजेपी के सभी विधायक, सांसद और मंत्री कोरोना वायरस के चलते अपनी 30 प्रतिशत सैलरी दे रहे हैं.