भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को नोटिस दिए जाने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, 'अयोग्यता का प्रश्न तब उठता है, जब कोई भी विधानसभा का सदस्य हो. सभी को इस्तीफा देने के बाद मंत्री बनाया गया है, सच तो ये है कि, कोर्ट का समय जाया किया जा रहा है'.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस मिलने पर कहा कि, 'अयोग्यता का प्रश्न तब उठता है, जब कोई सम्मानित सदस्य विधानसभा का सदस्य होता है. मैं विधायकों के ज्ञान पर प्रश्न नहीं उठा रहा हूं और ना ही कोर्ट की अवमानना कर रहा हूं, लेकिन सच तो ये है कि, न्यायालय का समय जाया किया जा रहा है'. बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की अयोग्यता याचिका लंबित होते हुए, मंत्री बनाए जाने को लेकर नोटिस जारी किया है, 21 सितंबर तक जवाब मांगा गया है.
इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध पर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे पार्टी को जीत दिलाई थी, लहलहाती खड़ी फसल पार्टी को दी थी, लेकिन भोपाल में बैठे नेताओं ने फसल को उजाड़ दिया.
वहीं बासमती चावल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा शिवराज सिंह चौहान को धरने पर बैठने की बात कहने पर मिश्रा ने कहा कि, 'कांग्रेस की स्थिति बड़ी विचित्र है, एक पूर्व मुख्यमंत्री कहता है कि, मध्यप्रदेश के चावल को बासमती का दर्जा नहीं मिलना चाहिए, तो वहीं दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री कहता है कि, बासमती को लेकर शिवराज हमारे साथ धरने पर बैठें'.