भोपाल। कोरोना संक्रमण का असर भले ही मध्यप्रदेश के कई शहरों में तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन इन विषम परिस्थितियों में भी मानवता का चेहरा भी लगातार देखने को मिल रहा है. भोपाल के टीला जमालपुरा क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली है, जहां मुस्लिम युवकों ने हिंदू महिला के शव को कंधा दिया.
टीला जमालपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की मौत आज सुबह बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में हो गया था. लेकिन प्रदेश में लॉक डाउन लागू होने की वजह से पारिवारिक रिश्तेदार नहीं पहुंच सके , परिवार के लोगों ने देर शाम तक अपने रिश्तेदारों का इंतजार किया लेकिन जब शाम तक कोई नहीं आ पाया तो महिला की अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई. इस अंतिम यात्रा में महिला का पति और उसके दो बेटे शामिल थे .
कोरोना वायरस के डर से ज्यादातर लोग अपने घरों में ही बैठे रहे. लेकिन आसपास के सभी मुस्लिम युवा एकत्रित हुए और महिला की अंतिम यात्रा प्रारंभ करवाई और छोला विश्राम घाट पर महिला का अंतिम संस्कार करवाया गया. इस दौरान सभी मुस्लिम युवा हिंदू परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए, जिस समय महिला की अंतिम यात्रा टीला जमालपुरा क्षेत्र से गुजर रही थी तो हर एक व्यक्ति केवल कंधा दे रहे मुस्लिम युवाओं को देख रहे थे, जिन्होंने ऐसी विषम परिस्थितियों में भी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की है .
इस एकता के भाव ने लोगों में भी एक नया विश्वास जगाया है कि सभी लोग एक दूसरे का साथ देकर कोरोना जैसे संक्रमण पर जीत हासिल करेंगे. भले ही परिस्थितियां कितनी भी खराब क्यों ना हो लेकिन हर परिस्थिति में भी एक दूसरे का साथ देना हर भारतीय का कर्तव्य है.