ETV Bharat / city

Yankton Archery Tournament 2021: वर्ल्ड सीनियर आर्चरी में मध्यप्रदेश की मुस्कान किरार ने कम्पाउण्ड टीम को दिलाया रजत पदक

विश्व सीनियर आर्चरी चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की मुस्कान किरार भारत को रजत पदक दिलाने में कामयाब रहीं. मुस्कान अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इन प्रतियोगिताओं में मुस्कान ने एक स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक सहित भारत को कुल 10 पदक दिलाए हैं.

uskan Kirar of Madhya Pradesh won silver medal for compound team in Yankton archery tournament 2021
वर्ल्ड सीनियर आर्चरी में मध्यप्रदेश की मुस्कान किरार ने कम्पाउण्ड टीम को दिलाया रजत पदक
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:48 AM IST

अमेरिका (यांकटन) । अमेरिका के यांकटन में 19 से 26 सितम्बर, 2021 तक आयोजित विश्व सीनियर आर्चरी चैम्पियनशिप में महिला कम्पाउण्ड टीम इवेन्ट में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर (Madhya Pradesh State Archery Academy Jabalpur) की मुस्कान किरार ने कोलम्बिया के विरूद्ध फायनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को रजत पदक दिलाने में कामयाब हुईं. मुस्कान टॉप स्कोरर रहीं. भारत यह मुकाबला कोलम्बिया से हार गया. कोलम्बिया ने भारत को 229 के मुकाबले 224 अंकों से हराया.

भारत की तरफ से इस टीम इवेन्ट में मुस्कान किरार (Muskan Kirar)(जबलपुर, मध्यप्रदेश) (Jabalpur, Madhya Pradesh), प्रिया गुर्जर (राजस्थान) और ज्योति (आन्ध्रप्रदेश) भारतीय टीम की सदस्या थीं. फायनल मुकाबले में भारत की तरफ से मुस्कान किरार ने 80 में से 78, प्रिया ने 80 में से 74 और ज्योति ने 80 में से 72 अंक अर्जित किए.

Tokyo Paralympics: तीरंदाज हरविंदर ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

खेल मंत्री ने दी मुस्कान को बधाई

खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत के लिए रजत अर्जित करने के लिए मुस्कान किरार को फोन पर बधाई दी. उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य तीरंदारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एवं भारतीय टीम के यूएसए में प्रशिक्षक रिचपाल सिंह सलारिया को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुस्कान किरार ने इस पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. फायनल मुकाबले में भारत की तरफ से टॉप स्कोरर रही. सिंधिया ने मुस्कान को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने विश्व सीनियर आर्चरी चैम्पियनशिप (World Senior Archery Championship) में अर्जित रजत पदक को बड़ी उपलब्धि बताया.

मुस्कान किरार की उपलब्धियां

मुस्कान किरार मूलतः जबलपुर की निवासी हैं. मुस्कान को वर्ष 2018 में राज्य शासन ने एकलव्य पुरस्कार तथा वर्ष 2019 में विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया था. मुस्कान किरार ने एशियन गेम्स 2018 में रजत पदक अर्जित किया था. एशियन आर्चरी चैम्पियनशिप बैंकाक थाईलैण्ड में टीम सिल्वर. वर्ल्ड चैम्पियनशिप नीदरलैण्ड में कांस्य पदक अर्जित किया था. मुस्कान अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इन प्रतियोगिताओं में मुस्कान ने एक स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक सहित भारत को कुल 10 पदक दिलाए हैं.

अमेरिका (यांकटन) । अमेरिका के यांकटन में 19 से 26 सितम्बर, 2021 तक आयोजित विश्व सीनियर आर्चरी चैम्पियनशिप में महिला कम्पाउण्ड टीम इवेन्ट में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर (Madhya Pradesh State Archery Academy Jabalpur) की मुस्कान किरार ने कोलम्बिया के विरूद्ध फायनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को रजत पदक दिलाने में कामयाब हुईं. मुस्कान टॉप स्कोरर रहीं. भारत यह मुकाबला कोलम्बिया से हार गया. कोलम्बिया ने भारत को 229 के मुकाबले 224 अंकों से हराया.

भारत की तरफ से इस टीम इवेन्ट में मुस्कान किरार (Muskan Kirar)(जबलपुर, मध्यप्रदेश) (Jabalpur, Madhya Pradesh), प्रिया गुर्जर (राजस्थान) और ज्योति (आन्ध्रप्रदेश) भारतीय टीम की सदस्या थीं. फायनल मुकाबले में भारत की तरफ से मुस्कान किरार ने 80 में से 78, प्रिया ने 80 में से 74 और ज्योति ने 80 में से 72 अंक अर्जित किए.

Tokyo Paralympics: तीरंदाज हरविंदर ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

खेल मंत्री ने दी मुस्कान को बधाई

खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत के लिए रजत अर्जित करने के लिए मुस्कान किरार को फोन पर बधाई दी. उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य तीरंदारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एवं भारतीय टीम के यूएसए में प्रशिक्षक रिचपाल सिंह सलारिया को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुस्कान किरार ने इस पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. फायनल मुकाबले में भारत की तरफ से टॉप स्कोरर रही. सिंधिया ने मुस्कान को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने विश्व सीनियर आर्चरी चैम्पियनशिप (World Senior Archery Championship) में अर्जित रजत पदक को बड़ी उपलब्धि बताया.

मुस्कान किरार की उपलब्धियां

मुस्कान किरार मूलतः जबलपुर की निवासी हैं. मुस्कान को वर्ष 2018 में राज्य शासन ने एकलव्य पुरस्कार तथा वर्ष 2019 में विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया था. मुस्कान किरार ने एशियन गेम्स 2018 में रजत पदक अर्जित किया था. एशियन आर्चरी चैम्पियनशिप बैंकाक थाईलैण्ड में टीम सिल्वर. वर्ल्ड चैम्पियनशिप नीदरलैण्ड में कांस्य पदक अर्जित किया था. मुस्कान अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इन प्रतियोगिताओं में मुस्कान ने एक स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक सहित भारत को कुल 10 पदक दिलाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.