भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट सिंगल क्लिक के जरिए जारी किया, हर बार की तरह इस बार भी दोनों ही कक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी. इस दौरान मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं इन कक्षाओं में असफल हो गए हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की स्कूल रुक जाना नहीं योजना के तहत दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा इसलिए छात्र छात्र-छात्राएं हताश और निराश ना हो. (mp government ruk jana nahi scheme) ( mp board result 2022)
रुक जाना नहीं योजना के तहत आगे बढ़ेंगे छात्र: स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है रुक जाना योजना के कैरियर को ठीक करें अच्छे परिणाम लाएं. इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाएं, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें. परमार ने कहा कि बच्चे रुक जाना नहीं योजना के तहत फिर से परीक्षा देकर अच्छा परिणाम लाएंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शहरी जिले ही नहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी पढ़ने में आगे आ रहे हैं, आज घोषित हुए रिजल्ट से यह अक बार फिर से साबित हो गया है.
बेटियों को बधाई: स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में लिस्ट में छात्राओं द्वारा बाजी मारने पर कहा कि मैं बेटियों को बधाई देता हूं कि वे हर बार की तरह इस बार भी अव्वल रही हैं.
यहां देखें और चेक करें अपना रिजल्ट : कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर देख सकेंगे. छात्र एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एमपी बोर्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. छात्रों को एमपीबीएसई मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसका बाद उन्हें "अपना परिणाम जानें" के विकल्प को चुनना होगा, जिसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. रोल नंबर दर्ज करने के बाद छात्र परीक्षा का परिणाम प्राप्त करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.