ETV Bharat / city

MP Winter Weather Alert: अरब सागर से आ रही नमी, इन जिलों में होगी बारिश, और तीखे होंगे सर्दी के तेवर - अरब सागर नमी एमपी बारिश

मध्य प्रदेश में मौसम अचानक बदला है. अरब सागर में नमी (MP Winter Weather Alert) के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. इससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.

MP Winter Weather Alert
अरब सागर से आ रही नमी, इन जिलों में होगी बारिश
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:13 PM IST

भोपाल। अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही गरज चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. यह स्थिति 4 दिसंबर तक बने रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार इस बूंदाबांदी से (MP Winter Weather Alert) फसलों को फायदा होगा. इस बूंदाबांदी के बाद प्रदेस में ठंड बढ़ जाएगी.

मौसम बदला, बढ़ेगी ठंड

दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही मध्य प्रदेश में ठंड अपना असर दिखाने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ ही गरज चमक के साथ बिजली चमकने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बनी नमी का यह असर है. (mp rainfall in many districts ) जिस वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में यह स्थिति बनी है. मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार यह स्थिति 4 दिसंबर तक प्रदेश में बने रहने का अनुमान है. जिसके बाद 5 दिसंबर से ठंड तेज हो जाएगी. मिश्रा के अनुसार फिलहाल बारिश इतनी ज्यादा नहीं है. बूंदाबांदी के चलते फसलों को फायदा ही होगा . लेकिन अगर कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश होती है तो वहां नुकसान हो सकता है.

इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ गरज चमक

भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर ,चंबल, इंदौर,उज्जैन संभाग के जिले, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, सीधी और सिंगरौली जिले में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बौछारें आ सकती हैं.

इन जिलों में चेतावनी

बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार इंदौर, रतलाम और उज्जैन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मरीजों की संख्या बढ़ सकती है

मौसम में आए परिवर्तन के कारण डॉक्टरों ने आमजन को भी सतर्कता बरतने के लिए कहा है. मौसम के बदलाव के कारण सर्दी खांसी के मरीजों में भी इजाफा होने लगा है. अस्पताल में पिछले 2 दिन से मरीजों की संख्या अधिक है. जिसमें सर्दी खांसी के मरीज (weather update mp) बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं.

उज्जैन में रुक रुक कर हो रही तेज बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. घर से बाहर निकलने वाले कामकाजी लोगों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. किसानो के लिए बारिश अमृत बनकर आयी है. हालांकि इस बारिश के बाद अब यूरिया की डिमांड बढ़ेगी. मंगरोला गाँव में रहने वाले किसान संघ से जुड़े भरत सिंह ने बताया की बारिश की वजह से किसानों को राहत मिली है.अब सरकार के लिए यूरिया की एकदम बढ़ने वाली डिमांड मुसीबत बनेगी. फिलहाल गेंहू , चना , आलू , लहसुन ,प्याज की फैसले तैयार होने को हैं.

एक जून से दो दिसंबर तक कुल 847 मिली मीटर बारिश

1 दिसम्बर की शाम 6 बजे से 2 दिसम्बर सुबह 8 बजे तक 4 मिली मीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है . एक जून से दो दिसंबर तक कुल 847 मिली मीटर वर्षा अब तक हो चुकी है.

भोपाल। अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही गरज चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. यह स्थिति 4 दिसंबर तक बने रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार इस बूंदाबांदी से (MP Winter Weather Alert) फसलों को फायदा होगा. इस बूंदाबांदी के बाद प्रदेस में ठंड बढ़ जाएगी.

मौसम बदला, बढ़ेगी ठंड

दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही मध्य प्रदेश में ठंड अपना असर दिखाने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ ही गरज चमक के साथ बिजली चमकने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बनी नमी का यह असर है. (mp rainfall in many districts ) जिस वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में यह स्थिति बनी है. मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार यह स्थिति 4 दिसंबर तक प्रदेश में बने रहने का अनुमान है. जिसके बाद 5 दिसंबर से ठंड तेज हो जाएगी. मिश्रा के अनुसार फिलहाल बारिश इतनी ज्यादा नहीं है. बूंदाबांदी के चलते फसलों को फायदा ही होगा . लेकिन अगर कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश होती है तो वहां नुकसान हो सकता है.

इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ गरज चमक

भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर ,चंबल, इंदौर,उज्जैन संभाग के जिले, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, सीधी और सिंगरौली जिले में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बौछारें आ सकती हैं.

इन जिलों में चेतावनी

बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार इंदौर, रतलाम और उज्जैन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मरीजों की संख्या बढ़ सकती है

मौसम में आए परिवर्तन के कारण डॉक्टरों ने आमजन को भी सतर्कता बरतने के लिए कहा है. मौसम के बदलाव के कारण सर्दी खांसी के मरीजों में भी इजाफा होने लगा है. अस्पताल में पिछले 2 दिन से मरीजों की संख्या अधिक है. जिसमें सर्दी खांसी के मरीज (weather update mp) बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं.

उज्जैन में रुक रुक कर हो रही तेज बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. घर से बाहर निकलने वाले कामकाजी लोगों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. किसानो के लिए बारिश अमृत बनकर आयी है. हालांकि इस बारिश के बाद अब यूरिया की डिमांड बढ़ेगी. मंगरोला गाँव में रहने वाले किसान संघ से जुड़े भरत सिंह ने बताया की बारिश की वजह से किसानों को राहत मिली है.अब सरकार के लिए यूरिया की एकदम बढ़ने वाली डिमांड मुसीबत बनेगी. फिलहाल गेंहू , चना , आलू , लहसुन ,प्याज की फैसले तैयार होने को हैं.

एक जून से दो दिसंबर तक कुल 847 मिली मीटर बारिश

1 दिसम्बर की शाम 6 बजे से 2 दिसम्बर सुबह 8 बजे तक 4 मिली मीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है . एक जून से दो दिसंबर तक कुल 847 मिली मीटर वर्षा अब तक हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.