भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के जो इलाके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से लगे उनमें अगले दो दिन तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार और 10 सितंबर को मध्य प्रदेश के दक्षिणी इलाकों इंदौर, जबलपुर, सागर, बैतूल और नर्मदापुरम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 12 से फिर पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा. अगली 14 सितंबर तक लगातार तीन दिन प्रदेश के मध्य और ऊपरी इलाकों भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड समेत कई अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है. (MP Meteorological Department issued heavy rain alert)
सभी संभागों में गरजे, बरसेंगे बादलः मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. वही 23 जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है. रीवा, शहडोल, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा शहडोल, जबलपुर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के साथ देवास, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर एवं बड़वानी में बिजली गिरने की संभावना है. वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के पास बना हुआ है. जिसके असर से प्रदेश के दक्षिणी के साथ होशंगाबाद इंदौर व जबलपुर में अचानक तेज बौछारें हो रही हैं. (MP news Bhopal Indore jabalpur affacted more)